न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बिरसा मुंडा हवाई अड्डा, रांची में इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (ILS) और DVOR नेविगेशन सिस्टम का सफल फ्लाइट कैलिब्रेशन किया गया. यह कार्य एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) के फ्लाइट इंस्पेक्शन यूनिट (FIU) द्वारा संपन्न किया गया, जो कि CNS निदेशालय के अंतर्गत नेविगेशन उपकरणों की जांच और परीक्षण हेतु एक विशेष इकाई है.
इस तकनीकी परीक्षण के लिए अत्याधुनिक Beechcraft King Air 360 विमान का उपयोग किया गया, जिसमें सभी आवश्यक उपकरण लगे होते हैं जो नेविगेशन सिस्टम की सटीकता और कार्यक्षमता की जांच करते हैं. ILS एक अत्यंत महत्वपूर्ण प्रणाली है जो विमान को उतरते समय दिशा और ऊँचाई की सही जानकारी देती है, जिससे खराब मौसम या कम दृश्यता में भी सुरक्षित लैंडिंग संभव हो पाती है.
DVOR सिस्टम विमान को दिशा संबंधी जानकारी देता है और पायलट को हवाई मार्ग निर्धारण में मदद करता है. इस कार्य को रांची हवाई अड्डे के CNS विभाग ने सफलतापूर्वक पूरा किया, जिसका नेतृत्व अनिल कुमार कश्यप, संयुक्त महाप्रबंधक (CNS) और प्रभात कुमार, सहायक महाप्रबंधक (CNS) ने किया.