करगली मैदान में आयोजित हुई प्रतियोगिता.
राजेश कुमार/न्यूज11 भारत
बोकारो थर्मल/डेस्क: झारखण्ड सरकार द्वारा खेल के क्षेत्र में बच्चों की प्रतिभा को पहचान कर उन्हें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने का जो मुहीम चलाया जा रहा है उसी कड़ी में दिनांक 29/07/2025 को बेरमो ब्लॉक में ब्लॉक् स्तरीय एथलैटिक्स प्रतियोगिता कारगली ग्राउंड में आयोजित हुई. इस प्रतियोगिता में बेरमो ब्लॉक् के कई विद्यालयों के छात्र छात्राओं नें भाग लिया. डीवीसी प्लस टू उच्च विद्यालय बोकारो थर्मल से भाग लेने वाले सभी छात्र, छात्राओं नें इस प्रतियोगिता में अधिकांश गोल्ड प्राप्त किया तथा चैंपियन रहे और जिला स्तरीय होने वाले प्रतियोगिता के लिए विद्यालय के सभी प्रतिभागी चयनित हुए.
प्रतियोगिता में छात्र.तनवीर रज़ा 100 मीटर और लम्बी कूद में गोल्ड,छात्रा आलिया परवीन नें 100 मीटर और लम्बी कूद में गोल्ड,दानिश अंसारी 200 मीटर और ऊँची कूद में गोल्ड,छात्रा सुमन कुमारी 200 मीटर और 400मीटर में गोल्ड,नज़रुल अंसारी 200 मीटर में गोल्ड,छात्रा लवली कुमारी 3000 मीटर वाकिंग रेस में गोल्ड,दानिश रज़ा डिस्कस थ्रो में सिल्वर,प्रशांत कुमार गिरी शार्ट पुट और जेवलीन थ्रो में गोल्ड,प्रकाश यादव 800 मीटर में सिल्वर, और अंततः रिले रेस में तनवीर, नज़रुल, दीपक, प्रशांत नें विद्यालय के लिए गोल्ड मेडल जीता. विद्यालय प्राचार्य धनंजय कुमार व खेल प्रभारी रमेश कुमार नें सभी विजेता खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर सम्मानित किया. वरीय खिलाडी रवि हेमब्रोम नें मेँटोर की भूमिका निभाई. विद्यालय में सम्मान समारोह में वरीय शिक्षक प्रशांत कुमार, एफ लकड़ा, एस प्रजापति, दिनेश महतो, छाया कुमारी, ईशा कुमारी, विभा सिन्हा इत्यादि उपस्थित रहे.