रांची: झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के मामलों में लागातार गिरावट नजर आ रही है. शुक्रवार को जारी की गई कोरोना बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 291 कोरोना संक्रमण मरीजों की पुष्टि हुई. जबकी सूबे में 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई.
बता दें कि राज्य में 40709 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ. जिसमें 291 लोग पॉजिटिव पाए गए है. वहीं कुल एक्टिव केस 5081 बचे है. वहीं सूबे में 584 पुराने मरीजों ने कोरोना वायरस को मात दी है.
झारखंड जिला प्रशासन लगातर कैंप लगाकर लोगों को जागरूक करने में जुटी है. लोगों को कोरोना वैक्सीन लेने के लिए भी जागरूक कर रही है. जिसका असर देखने को मिल रहा है. कोरोना के मामले लगातार घट रहे हैं.
वहीं राज्य में मौत के आंकड़ों पर नजर डाले तो शुक्रवार को सूबे के लिए राहत की खबर है कि पूरे राज्य में केवल 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हुई है. जो राज्य के लिए अच्छी खबर है. बता दें कि बोकारो में एक मरीज की मौत हुई है.