Thursday, Jul 10 2025 | Time 12:06 Hrs(IST)
  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का रांची दौरा, 27वीं क्षेत्रीय परिषद बैठक की कर रहे अध्यक्षता
  • Jharkhand Weather Update: रांची में सुबह-सवेरे झमाझम बारिश, सूबे के 5 जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का येलो अलर्ट
स्वास्थ्य


Periods के दैरान होती है कब्ज व ब्लोटिंग जैसी समस्याएं तो अपनाएं ये नुख्से, मिल सकता है लाभ

Periods के दैरान होती है कब्ज व ब्लोटिंग जैसी समस्याएं तो अपनाएं ये नुख्से, मिल सकता है लाभ

न्यूज11 भारत


रांची/डेस्कः महिलाओं को हर महीने पीरियड के दौरान विभिन्न प्रकार के शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना सहना पड़ता है, इनमें से सबसे आम समस्या है ब्लोटिंग व कब्ज का होना. इस दौरान महिलाओँ में कई तरह के हार्मोंस बदलाव देखने को मिलते हैं. जिसके कारण पाचन में एक गहरा प्रभाव देखने को मिलता है. पाचन क्रिया इस दौरान धीमी हो जाती है. पेट से जुड़ी विभिन्न प्रकार का समस्या भी देखने को मिलता है. आईए जानते हैं इस दौरान एक्सपर्ट के सलाह के बारे में.. 

 

इस समस्या को लेकर फेमस सेलिब्रिटी न्यूट्रिशनिस्ट ने अपने यूट्यूब में एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो बता रही हैं कि अगर पीरियड से पहले खुछ खास चीजों का पानी को पी लिया जाए तो पेट से जुड़ी समस्या बहुत हद तक कम हो सकती है. ये पूरी तरह से नेचुरल है औऱ इसके कोई भी साइड इफेक्ट भी नहीं है. ये पाचन को ठीक करने के साथ साथ शरीर में डिटॉक्स को भी खत्म करती है. इससे हार्मोंस भी बैलेंस होते रहते हैं. 

 

अदरक पानी

अदरक के पानी पीने से बाउल मुवमेंट ठीक रहता है सूजन भी कम होती है. अदरक में एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी पाए जाते हैं जो पाचन क्रिया को बेहतर बनाती है. 

 

धनिया बीज का पानी

धनिया का पानी शरीर में पानी रिटेंशन को कम करता है, इससे ब्लोटिंग की परेशानी कम हो सकती है. 

 

तेजपत्ता पानी

न्यूट्रिशनिस्ट कब्ज व ब्लोटिंग की परेशानी को कम करने के लिए तेजपत्ते के पानी का सेवन करने की सलाह देते हैं. तेजपत्ता में कई तरह के एंजाइम पाए जाते हैं जो पाचन में सहायक होते हैं. 

ऐसे समस्याओं में आप इन तीन नुख्सों को अपना सकते हैं. 

अधिक जानकारी के लिए आप किसी विशेषज्ञों की सलाह ले सकते हैं. 

 


 
अधिक खबरें
Daily Covid Update: रांची में Corona के नए मामले आए सामने, 6 संक्रमित, कुल Positive केस 21
जून 12, 2025 | 12 Jun 2025 | 8:23 PM

राजधानी रांची में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर से हल्का इज़ाफा देखने को मिला है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, 12 जून 2025 को कुल 20 सैंपलों की जांच की गई, जिनमें से 6 लोग संक्रमित पाए गए हैं. जिले में फिलहाल कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है. आज एक मरीज को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है, जबकि राहत की बात यह है कि आज किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है.

सरकारी अस्पतालों में Youtubers और अनधिकृत मीडिया कर्मियों के प्रवेश पर रोक, मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने दिया आदेश
जून 11, 2025 | 11 Jun 2025 | 9:14 PM

स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में यूट्यूबर्स और अनधिकृत मीडिया कर्मियों के प्रवेश पर रोक लगाने का आदेश दिया है. निर्देश में कहा गया है कि अनधिकृत मीडिया व यूट्यूबर्स को वीडियो बनाने और रिपोर्टिंग पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी. मंत्री ने बताया कि ऐसे तत्व अस्पतालों की छवि को नुकसान पहुंचा रहे हैं. उन्होंने अधिकारियों को ऐसे लोगों की पहचान कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने को कहा है. निर्देश का उद्देश्य अस्पतालों में शांति, गोपनीयता और मरीजों की गरिमा को बनाए रखना है. स्वास्थ्य विभाग अस्पताल प्रशासन को निगरानी बढ़ाने और प्रवेश नियंत्रण मजबूत करने के लिए कहा है.

Daily Covid Update: रांची में कोरोना के 7 नए मामले, कुल Positive मरीजों की संख्या पहुंची 16
जून 11, 2025 | 11 Jun 2025 | 8:14 PM

रांची जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. बुधवार को जारी स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, जिले में आज 27 सैंपलों की जांच की गई, जिनमें से 7 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिले में अब तक कुल 432 सैंपलों की जांच की जा चुकी है, जिनमें से 31 संक्रमित पाए गए हैं. फिलहाल जिले में 16 सक्रिय मामले हैं, जबकि राहत की बात यह है कि आज किसी भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई है.

सुप्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ शोभा चक्रवर्ती के निधन पर CM हेमंत सोरेन और राज्यपाल संतोष गंगवार ने जताया शोक
जून 04, 2025 | 04 Jun 2025 | 7:44 PM

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राज्यपाल संतोष गंगवार ने झारखण्ड की सुप्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ शोभा चक्रवर्ती के निधन पर शोक जताया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए CM हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखण्ड की सुप्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ शोभा चक्रवर्ती जी के निधन का दुःखद समाचार मिला. डॉ शोभा जी ने अपना पूरा जीवन महिला स्वास्थ्य की सेवा में समर्पित किया था।, उनका चले जाना चिकित्सा जगत के लिए अपूरणीय क्षति है.

बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर, RIMS में एक 60 वर्षीय बुजुर्ग पाए गए Covid पॉजिटिव
मई 31, 2025 | 31 May 2025 | 5:57 PM

बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. रिम्स के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में कोविड की जांच के लिए तीन संदिग्ध मरीजों का सैंपल लिया गया, जिसमें एक 60 वर्षीय बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. यह मरीज फिलहाल रिम्स के न्यू ट्रॉमा सेंटर एंड सेंट्रल इमरजेंसी में भर्ती हैं और उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही है.