Wednesday, Jul 9 2025 | Time 01:01 Hrs(IST)
देश-विदेश


मीठे की क्रेविंग होने पर बनाए शकरकंद का हलवा, डायबिटीज के मरीज भी उठा सकते हैं इसका लुत्फ

मीठे की क्रेविंग होने पर बनाए शकरकंद का हलवा, डायबिटीज के मरीज भी उठा सकते हैं इसका लुत्फ

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: भारत में कई लोग डायबिटीज से पीड़ित हैं.  ऐसे में उन्हें सर्दियों में मीठे की क्रेविंग ज्यादा होती है. भारतीय किचन में सूजी, आटा, गाजर और मूंग दाल का हलवा बनाया जाता है. इनका स्वाद काफी जबरदस्त होता है. अगर आप स्वाद के साथ सेहत का भी ख्याल रखना चाहते हैं तो अपने घर में ही विटामिन-सी, बीटा- कैरोटीन, फाइबर, कैल्शियम और मैग्नीशियम से भरपूर शकरकंद का हलवा बना सकते हैं. शकरकंद का हलवा काफी टेस्टी होने के साथ पचाने में काफी आसान होता है. डायबिटीज के मरीज भी इसका सेवन कर सकते हैं.

 

कैसे बनाए शकरकंद का हलवा 

सेहत के लिए फायदेमंद माने जाने वाले शकरकंद का हलवा (Sweet Potato Halwa) को डायबिटीज के मरीज संतुलित मात्रा में खा सकते. शकरकंद की तासीर गर्म होने से ठंड में इसके सेवन से शरीर अंदर से गरम राहत है. आइए जानते हैं आसान तरीके से आप कैसे इस हलवे को घर पर तैयार कर सकते हैं. 

 

रेसिपी 

5 शकरकंद लें और उसे अच्छे से धोकर उबाल लें. इसके बाद थोड़ा ठंडा होने पर उसे छीलकर मैश कर लें. इसके बाद एक पैन में थोड़ी घी डालें और उसमें काजू-केसर मिला लें. जब पैन गरम हो जाए तो उसमें मैश किया हुआ शकरकंद डाल दें. जब शकरकंद का रंग ब्राउन होने लगे तो इसमें एक कप मलाई या दूध मिला लें. वहीं, दूसरे पैन में पानी गरम करे और उसमें इलायची पाउडर और एक कटोरी गुड़ डालकर चाशनी तैयार कर लें. अब शकरकंद में उस चाशनी को मिला लें और अच्छी तरह चलाए. पूरी तक पाक जाने पर इसमें ड्राई फ्रूट्स डालकर सर्व करें. 

 


 

 
अधिक खबरें
Earthquake in Assam: असम में महसूस हुए भूकंप के झटके, दहशत में लोग
जुलाई 08, 2025 | 08 Jul 2025 | 1:00 PM

देश के पूर्वोत्तर राज्य असम में मंगलवार सुबह धरती कांप उठी हैं. मांजा इलाके में सुबह 9:22 बजे भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.2 दर्ज की गई. भूकंप के कारण कुछ समय के लिए दहशत का माहौल बन गया और लोग घरों से बाहर निकल आए, हालांकि राहत की बात यह रही कि किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं हैं.

तमिलनाडु: रेलवे क्रॉसिंग पर स्कूल बस से टकराई ट्रेन, दो बच्चों की दर्दनाक मौत, गेटमैन की लापरवाही पर उठे कई सवाल
जुलाई 08, 2025 | 08 Jul 2025 | 12:29 PM

तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले में मंगलवार सुबह एक भयावह हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया हैं. सेम्मनकुप्पम इलाके में स्कूल बच्चों को ले जा रही एक बस को तेज रफ्तार पैसेंजर ट्रेन ने टक्कर मार दी. हादसे में दो मासूम बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

Tariff Bomb: ट्रंप ने 14 देशों पर लगाया भारी आयात शुल्क, लेकिन भारत से व्यापार समझौते का दिया संकेत
जुलाई 08, 2025 | 08 Jul 2025 | 10:59 AM

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर वैश्विक व्यापार पर बड़ा फैसला लेते हुए 14 देशों पर भारी आयात शुल्क लगाने की घोषणा की है. इस निर्णय से म्यांमार और लाओस जैसे देशों पर सबसे अधिक 40 फीसदी टैरिफ लगाया गया है. ये नए व्यापार नियम 1 अगस्त 2025 से लागू होंगे.

बागेश्वर धाम में फिर हादसा: ढाबे की दीवार गिरने से महिला श्रद्धालु की मौत, 11 घायल
जुलाई 08, 2025 | 08 Jul 2025 | 9:51 AM

मध्यप्रदेश के छतरपुर स्तिथ धीरेंद्र शास्त्री के बागेश्वर धाम में एक बार फिर भारी बारिश की वजह से बड़ा हादसा हुआ हैं. यहां एक निजी ढाबे की दिवार गिरने से एक श्रधालु की मौत हो गई हैं, जबकि 12 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा हैं.

फोटो खिंचवाना पड़ा महंगा, नदी में बहा युवक, जानिए मामला
जुलाई 08, 2025 | 08 Jul 2025 | 8:44 AM

कर्नाटक के मैसूर से एक खौफनाक मामला सामने आया हैं. यहां पिकनिक मनाने आए एक युवक को फोटो खिंचवाना काफी महंगा पड़ गया. युवक फोटो खिंचवाने के लिए पुल के किनारे खड़ा था. उसकी वक्त उसका संतुलन बिगड़ा और नदी के पानी की तेज धारा में वो गिर गया.