Thursday, Jul 10 2025 | Time 10:02 Hrs(IST)
  • Jharkhand Weather Update: रांची में सुबह-सवेरे झमाझम बारिश, सूबे के 5 जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का येलो अलर्ट
देश-विदेश


Winter 2024: सर्दी में दस्तक देती जानलेवा बीमारियां, जानें बचाव के उपाय

Winter 2024: सर्दी में दस्तक देती जानलेवा बीमारियां, जानें बचाव के उपाय

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: सर्दियां आ गई हैं और कड़ाके की ठंड जल्द ही शुरू हो सकती है. यह मौसम कई लोगों को भाता है, लेकिन सेहत के लिहाज से इस समय ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत होती है. ठंड का मौसम वायरस और बैक्टीरिया के लिए अनुकूल होता है, जो इस दौरान तेजी से सक्रिय हो जाते हैं. साथ ही, धूप की कमी से शरीर में विटामिन D की कमी हो सकती है, जिससे इम्यून सिस्टम प्रभावित होता है. ऐसी स्थिति में लापरवाही सेहत के लिए नुकसानदेह हो सकती है. इस मौसम में कई खतरनाक बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. 

 

आइए जानें उन बीमारियों और उनसे बचने के उपायों के बारे में:

 

1. निमोनिया (Pneumonia)

   सर्दी के मौसम में निमोनिया का खतरा बढ़ जाता है. यह फेफड़ों की गंभीर बीमारी है, जो जानलेवा हो सकती है. वायरल, बैक्टीरियल और फंगल इंफेक्शन, प्रदूषण और धूम्रपान से इस बीमारी का जोखिम बढ़ता है. इसके लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए, खासकर बच्चों में यह अधिक खतरनाक हो सकता है.

 

2. हार्ट डिजीज (Heart Disease)

   सर्दी में दिल की बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है, क्योंकि ठंड के कारण रक्त वाहिकाएं संकुचित हो जाती हैं, जिससे दिल पर अधिक दबाव पड़ता है. इससे हार्ट अटैक, हार्ट स्ट्रोक, हाई ब्लड प्रेशर और हार्ट फेलियर जैसे गंभीर और जानलेवा समस्याएं हो सकती हैं.

 

3. अस्थमा (Asthma)

   ठंड के मौसम में अस्थमा के मरीजों को सांस लेने में दिक्कत हो सकती है. अस्थमा से छाती में दर्द, खांसी, थकान, कमजोरी, और हार्ट रेट में बदलाव जैसी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं, जो जीवन के लिए खतरे की स्थिति बन सकती हैं.

 

4. डेंगू (Dengue)

   बारिश के बाद भी ठंड के मौसम में डेंगू के मच्छर सक्रिय रहते हैं, जिससे डेंगू का खतरा बना रहता है. अगर इस बीमारी में लापरवाही बरती जाए, तो प्लेटलेट्स का स्तर बहुत गिर सकता है, जिससे ब्लीडिंग हो सकती है, जो जानलेवा हो सकता है.

 

सर्दियों में खतरनाक बीमारियों से बचने के उपाय:

1. सर्दी के मौसम में वैक्सीनेशन से कई खतरनाक बीमारियों का खतरा कम किया जा सकता है.

2. ठंड में साफ-सफाई का ध्यान रखें ताकि बैक्टीरिया और वायरस से बचा जा सके.

3. गर्म कपड़े पहनें और गर्म चीजें खाएं ताकि शरीर गर्म रहे.

4. नियमित एक्सरसाइज से शरीर को गर्म और सक्रिय रखें.

5. जो लोग किसी बीमारी से जूझ रहे हैं, वे डॉक्टर द्वारा दी गई दवाइयां समय पर लें और सलाह का पालन करें.

 

नोट: यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसी भी उपाय को अपनाने से पहले विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

 


 

 
अधिक खबरें
नामीबिया के सर्वोच्च नागरिक सम्मान Order of the Most Ancient Welwitschia Mirabilis से सम्मानित हुए PM Modi
जुलाई 09, 2025 | 09 Jul 2025 | 7:48 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नामीबिया के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, ऑर्डर ऑफ द मोस्ट एंशिएंट वेल्वित्चिया मिराबिलिस से सम्मानित किया गया. नामीबिया के राष्ट्रपति डॉ. नेटुम्बो नंदी-नदैतवा ने उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया.

नई दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिले रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और विधायक सीपी सिंह
जुलाई 09, 2025 | 09 Jul 2025 | 7:24 PM

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने आज नई दिल्ली स्थित रक्षा मंत्रालय में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से औपचारिक मुलाकात की. इस दौरान विधायक, पूर्व मंत्री और झारखंड विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष सीपी सिंह भी मौजूद थे.

राहुल गांधी ने गंगाराम अस्पताल में भर्ती गुरुजी शिबू सोरेन का जाना हालचाल, CM हेमंत सोरेन से की मुलाकात
जुलाई 09, 2025 | 09 Jul 2025 | 5:55 PM

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी मंगलवार को दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के संरक्षक गुरुजी शिबू सोरेन के स्वास्थ्य की जानकारी ली.

Breaking: राजस्थान के चुरू में बड़ा विमान हादसा, 2 शव मल्बे से बरामद
जुलाई 09, 2025 | 09 Jul 2025 | 1:52 AM

राजस्थान के चुरू में बड़ा विमान हादसा हुआ हैं. वायुसेना का प्लेन क्रैश हो गया हैं. मलबे से एक सैनिक का शव बरामद किया गया हैं. हालांकि, सेना की तरफ से अभी तक आधिकारिक पुष्ठी नहीं हुई हैं.

क्या सचमुच आदिवासी आन्दोलन को दिल्ली विश्वविद्याल ने अपने सिलेबस से हटा दिया है?
जुलाई 09, 2025 | 09 Jul 2025 | 2:35 PM

श में संवेदनशील मुद्दों पर चल रहे एक तरह के 'आन्दोलन बीच खबर है कि दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने अपने सिलेबस के चैप्टर्स से कुछ विषयों को बाहर कर दिया है. इन विषयों को संवेदनशील मानते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय ने यह कदम उठाया है. जिन विषयों को लेकर डीयू ने कदम उठाया है, उनमें हिंदू राष्ट्रवाद, इस्लाम का उदय जैसे विषय शामिल है