न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आयुर्वेदिक चिकित्सकों की माने तो अनार के पेड़ की पत्तियां बहुउपयोगी होती है. इनमें कई प्रकार के औषधीय गुण और विटामिन्स पाये जाते हैं. पीलिया रोग, दस्त, पेट दर्द और अनिद्रा इसके प्रयोग से दूर किया जा सकता है.
शरीर की तन्दुरुस्ती के लिए अनार बेहद फायदेमंद है. खून की कमी को दूर करने के लिए इसका जूस और फल खाने की नसीहत डॉक्टर्स देते है.
एंटी बैक्टीरियल और एंटी ऑक्सीडेंट गुण अनार की पत्तियों में पाए जाते है. यह मुंह की बैक्टीरिया खत्म करने में मदद करता है.
देखने में अनार के पत्ते भले ही छोटे होते हैं, मगर मुंह के छालों को ठीक करने में इसके पत्तो का रस कारगर दवा का काम करता है. आज भी ग्रामीण इलाकों में मुंह में होने वाले छालों को ठीक करने के लिए अनार की पत्तियां चबाने की सलाह गांव के बुजुर्ग देते है.
Disclaimer: यह आलेख एक्सपर्ट्स की राय के आधार पर लिखी गई है. इसके संबंध में उचित सलाहकार से सलाह जरुर लें.