Friday, Jul 4 2025 | Time 07:14 Hrs(IST)
स्वास्थ्य


रोज पिए बेल का जूस, इम्यून सिस्टम होगा मजबूत, और भी है कई फायदे

रोज पिए बेल का जूस, इम्यून सिस्टम होगा मजबूत, और भी है कई फायदे
न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: गर्मी के मौसम में हमें अक्सर भूख कम लगती है, लेकिन प्यास जरुर ज्यादा लगती है. इसका कारण है, तापमान बढ़ने की वजह से पसीना का ज्यादा निकलना. जिससे शरीर में पानी की कमी हो जाती है. पानी कमी होने से ही हमें अत्यधिक प्यास लगती है, इसलिए गर्मी में सभी पानी बहुत पीते है. इसके साथ ही प्यास बुझाने के लिए गर्मी के मौसम में अक्सर लोग नारियल पानी, ठंडा नींबू पानी, लस्सी और छांछ पीना बहुत ज्यादा पसंद करते है. इसके साथ ही शरीर को हमेशा ठंडा गले को हमेशा तर रखने के लिए बेल का जूस भी एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है. गर्मी के मौसम में बेल का जूस पीना शरीर के लिए बहुत ही सेहतमंद है. बेल का जूस हमें लू लगने से भी बचाता है. आइए जानते है गर्मी के मौसम में बेल के जूस पीने से क्या-क्या फायदे हो सकते है.

 

बेल के जूस में फाइबर मौजूद होता है, जो शरीर में शुगर लेवल को नियंत्रित रखता है. बेल का जूस शुगर लेवल को बढ़ने से भी रोकता है. डायबिटीज के मरीज के लिए बेल बहुत ही लाभदायक होता है. बेल के जूस को बिना चीनी बिना पीने पर यह और भी ज्यादा फायदेमंद साबित होगा. बेल में फाइबर की मात्रा बहुत अधिक होती है, बेल का जूस और फल दोनों ही वजन कम करने में बहुत ही कारगर होता है. बेल के सेवन से भूख का एहसास नहीं होता है. 

 


 

इम्यून सिस्टम को मजबूत करता है बेल

विटामिन C की मात्रा बेल में भरपूर होती है, जो हमारे शरीर के इम्यून सिस्टम को मजबूत करता है. इसके साथ ही बेल का रोज सेवन करने से बीमारी और इन्फेक्शन से भी बचा जा सकता है. बेल के जूस का सेवन शरीर में पानी की कमी को दूर करता है, जिससे गर्मी में भी डिहाइड्रेशन की समस्या नहीं होती है. इसके साथ ही बेल में मौजूद फाइबर भोजन को पचाने में बहुत ही कारगर साबित होता है और पेट की बिमारियों से छुटकारा दिलाता है. बेल पेट को भी ठंडा रखता है क्योंकि इसकी तासीर ठंडी होती है. इसकी वजह से मुंह में छाले नहीं होते है.
अधिक खबरें
Daily Covid Update: रांची में Corona के नए मामले आए सामने, 6 संक्रमित, कुल Positive केस 21
जून 12, 2025 | 12 Jun 2025 | 8:23 PM

राजधानी रांची में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर से हल्का इज़ाफा देखने को मिला है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, 12 जून 2025 को कुल 20 सैंपलों की जांच की गई, जिनमें से 6 लोग संक्रमित पाए गए हैं. जिले में फिलहाल कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है. आज एक मरीज को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है, जबकि राहत की बात यह है कि आज किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है.

सरकारी अस्पतालों में Youtubers और अनधिकृत मीडिया कर्मियों के प्रवेश पर रोक, मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने दिया आदेश
जून 11, 2025 | 11 Jun 2025 | 9:14 PM

स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में यूट्यूबर्स और अनधिकृत मीडिया कर्मियों के प्रवेश पर रोक लगाने का आदेश दिया है. निर्देश में कहा गया है कि अनधिकृत मीडिया व यूट्यूबर्स को वीडियो बनाने और रिपोर्टिंग पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी. मंत्री ने बताया कि ऐसे तत्व अस्पतालों की छवि को नुकसान पहुंचा रहे हैं. उन्होंने अधिकारियों को ऐसे लोगों की पहचान कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने को कहा है. निर्देश का उद्देश्य अस्पतालों में शांति, गोपनीयता और मरीजों की गरिमा को बनाए रखना है. स्वास्थ्य विभाग अस्पताल प्रशासन को निगरानी बढ़ाने और प्रवेश नियंत्रण मजबूत करने के लिए कहा है.

Daily Covid Update: रांची में कोरोना के 7 नए मामले, कुल Positive मरीजों की संख्या पहुंची 16
जून 11, 2025 | 11 Jun 2025 | 8:14 PM

रांची जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. बुधवार को जारी स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, जिले में आज 27 सैंपलों की जांच की गई, जिनमें से 7 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिले में अब तक कुल 432 सैंपलों की जांच की जा चुकी है, जिनमें से 31 संक्रमित पाए गए हैं. फिलहाल जिले में 16 सक्रिय मामले हैं, जबकि राहत की बात यह है कि आज किसी भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई है.

सुप्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ शोभा चक्रवर्ती के निधन पर CM हेमंत सोरेन और राज्यपाल संतोष गंगवार ने जताया शोक
जून 04, 2025 | 04 Jun 2025 | 7:44 PM

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राज्यपाल संतोष गंगवार ने झारखण्ड की सुप्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ शोभा चक्रवर्ती के निधन पर शोक जताया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए CM हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखण्ड की सुप्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ शोभा चक्रवर्ती जी के निधन का दुःखद समाचार मिला. डॉ शोभा जी ने अपना पूरा जीवन महिला स्वास्थ्य की सेवा में समर्पित किया था।, उनका चले जाना चिकित्सा जगत के लिए अपूरणीय क्षति है.

बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर, RIMS में एक 60 वर्षीय बुजुर्ग पाए गए Covid पॉजिटिव
मई 31, 2025 | 31 May 2025 | 5:57 PM

बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. रिम्स के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में कोविड की जांच के लिए तीन संदिग्ध मरीजों का सैंपल लिया गया, जिसमें एक 60 वर्षीय बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. यह मरीज फिलहाल रिम्स के न्यू ट्रॉमा सेंटर एंड सेंट्रल इमरजेंसी में भर्ती हैं और उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही है.