देश-विदेशPosted at: जून 05, 2024 गंगोत्री-केदारनाथ चारधाम यात्रा में मौसम को लेकर किया गया अलर्ट, बारिश की संभावना
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- खराब मौसम के वजह से गंगोत्री केदारनाथ चारधाम यात्रा में यात्रियों के लिए परेशानी खड़ी कर दी है. तेज हवा व खराब मौसम यात्रियों के लिए आफत ला सकता है. उत्तराखंड में मौसम को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है., चमोली, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा आदि जिलों में बारिश के पुर्वानुमान लगाया गया है. उत्तराखंड में बारिश के बाद अक्सर भूस्खलन देखने को मिलता है. इससे मुख्य सड़कों पर व हाइवे पर गाड़ियों के आवाजाही को प्रभावित कर सकती है. रास्ते में पत्थर गिरने से वन साइड गाड़ियों का लाइन काफी लंबी लग जाती है. खराब मौसम होने की वजह से तीर्थ यात्रियों से अपील की है कि रात होने से पहले अपने गंतव्य स्थल पर पहुंच जाएं. यात्रा शुरु होने से पहले प्रशासन की ओर से संवेदनशील जगहों पर एक्स्ट्रा पुलिस की तैनाती कर दी गई है.