झारखंडPosted at: जून 16, 2025 प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भाजपा मुख्यालय में किसान मोर्चा के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक
पूरे एक महीने में आयोजित होने वाली गतिविधयों को कराया अवगत
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक 11 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा द्वारा पूरे देश भर में कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. इसी के निमित्त झारखंड में भी अलग-अलग जगहों पर कार्यक्रम हो रहे हैं. झारखंड बीजेपी के तरफ से सभी मोर्चा को इसकी जिम्मेदारी दी गई है. किसान मोर्चा भी 11 वर्ष पूर्ण होने पर अलग-अलग कार्यक्रम करेंगे.
प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भाजपा मुख्यालय में किसान मोर्चा के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की और पूरे एक महीने में आयोजित होने वाली गतिविधयों को अवगत कराया.
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आगामी 25 जून को इमरजेंसी विरोध दिवस है. पूरे राज्य में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा देश पर थोपी गई इमरजेंसी और उसके दौरान हुई प्रताड़ना को बढ़-चढ़कर जनमानस तक पहुंचना है. उसके बाद हुल दिवस भी है. आने वाले दिनों में एसटी मोर्चा की ओर से कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इस कार्यक्रम में भी किसान मोर्चा का एक अहम रोल होना चाहिए.