Thursday, Jul 10 2025 | Time 03:22 Hrs(IST)
देश-विदेश


RCB Victory Parade Stampede: RCB की विक्ट्री परेड से पहले मची भगदड़, महिला समेत 7 की मौत, कई घायल

RCB Victory Parade Stampede: RCB की विक्ट्री परेड से पहले मची भगदड़, महिला समेत 7 की मौत, कई घायल

न्यूज11 भारत


रांची/डेस्कः इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की ऐतिहासिक जीत का जश्न बुधवार को एक दर्दनाक हादसे में बदल गया. बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB की विक्ट्री परेड से पहले वहां भारी भीड़ के बीच भगदड़ मच गई. इस घटना में 7 लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं.

 

घटना उस समय हुई जब हजारों लोग RCB के 18 साल बाद आईपीएल ट्रॉफी जीतने का उत्सव मनाने के लिए स्टेडियम में घुसने की कोशिश कर रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जश्न के दौरान अचानक स्टेडियम के अंदर और बाहर भीड़ बेकाबू हो गई, जिससे अफरातफरी मच गई. कई लोग कुचले गए और दर्जनों लोग घायल हो गए. घायलों में से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है.

 

मौके पर पहुंची आपातकालीन सेवाएं 

आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंच गईं और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया. घटनास्थल पर मौजूद अधिकारियों ने आयोजकों की लापरवाही और भीड़ नियंत्रण में हुई चूक की संभावना जताई है. पुलिस प्रशासन मामले की जांच कर रहा है. फिलहाल मृतकों की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है.

 

सुरक्षा के लिए 5000 से अधिक स्टाफ तैनात किए गए थे: उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार 

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने इस हादसे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं अभी मृतकों और घायलों की संख्या की पुष्टि नहीं कर सकता, लेकिन मैं जल्द ही मौके पर पहुंचने वाला हूं. उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में उत्साहित फैंस स्टेडियम में मौजूद थे और सुरक्षा के लिए 5000 से अधिक स्टाफ तैनात किए गए थे. डीके शिवकुमार ने कहा कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है और जल्द ही और जानकारी दी जाएगी.

 

RCB ने पहली बार जीती आईपीएल ट्रॉफी

गौरतलब है कि आईपीएल 2025 के फाइनल में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 6 रनों से हराकर पहली बार ट्रॉफी अपने नाम की. आईपीएल 2025 का खिताब जीतने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम बुधवार को बेंगलुरु पहुंची, जहां एयरपोर्ट पर हजारों फैंस ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.सड़क के दोनों ओर खड़े फैंस ने टीम के लिए जोश के साथ तालियां बजाई और नारे लगाए. मंगलवार को पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर आरसीबी ने 18 साल बाद अपनी पहली आईपीएल जीत हासिल की थी. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से मुलाकात के बाद टीम की विक्ट्री परेड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित की जानी थी, लेकिन इससे पहले ही यह भयानक हादसा हो गया.

 


 

अधिक खबरें
नई दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिले रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और विधायक सीपी सिंह
जुलाई 09, 2025 | 09 Jul 2025 | 7:24 PM

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने आज नई दिल्ली स्थित रक्षा मंत्रालय में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से औपचारिक मुलाकात की. इस दौरान विधायक, पूर्व मंत्री और झारखंड विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष सीपी सिंह भी मौजूद थे.

राहुल गांधी ने गंगाराम अस्पताल में भर्ती गुरुजी शिबू सोरेन का जाना हालचाल, CM हेमंत सोरेन से की मुलाकात
जुलाई 09, 2025 | 09 Jul 2025 | 5:55 PM

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी मंगलवार को दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के संरक्षक गुरुजी शिबू सोरेन के स्वास्थ्य की जानकारी ली.

Breaking: राजस्थान के चुरू में बड़ा विमान हादसा, 2 शव मल्बे से बरामद
जुलाई 09, 2025 | 09 Jul 2025 | 1:52 AM

राजस्थान के चुरू में बड़ा विमान हादसा हुआ हैं. वायुसेना का प्लेन क्रैश हो गया हैं. मलबे से एक सैनिक का शव बरामद किया गया हैं. हालांकि, सेना की तरफ से अभी तक आधिकारिक पुष्ठी नहीं हुई हैं.

क्या सचमुच आदिवासी आन्दोलन को दिल्ली विश्वविद्याल ने अपने सिलेबस से हटा दिया है?
जुलाई 09, 2025 | 09 Jul 2025 | 2:35 PM

श में संवेदनशील मुद्दों पर चल रहे एक तरह के 'आन्दोलन बीच खबर है कि दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने अपने सिलेबस के चैप्टर्स से कुछ विषयों को बाहर कर दिया है. इन विषयों को संवेदनशील मानते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय ने यह कदम उठाया है. जिन विषयों को लेकर डीयू ने कदम उठाया है, उनमें हिंदू राष्ट्रवाद, इस्लाम का उदय जैसे विषय शामिल है

विवाह के तीन साल बाद बेवफाई की हद! प्रेमी संग मिलकर पति को दिया जहर
जुलाई 09, 2025 | 09 Jul 2025 | 11:13 AM

उत्तर प्रदेश के कोतवाली देवबंद क्षेत्र में प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी द्वारा पति की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया हैं. मृतक की बहनों की शिकायत पर पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया हैं.