न्यूज11 भारत / अशोक
धनबाद/डेस्क: जिले के सभी 56 थानों में पदस्थापित किये गए नए थानेदारों के साथ धनबाद एसएसपी ने कई मुद्दों को लेकर बैठक की। मुख्य रूप से आसन्न लोकसभा चुनाव, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा एवं क्षेत्र में बेहतर पुलिसिंग करने के लिए एसएसपी ने नए थानेदारों को विशेष दिशा निर्देश दिया और कहा कि आम पब्लिक के साथ अच्छे संबंध रखे। जनता के हर समस्या सुनने के सात साथ समाधान करने का प्रयास करें पुलिस पर जनता की काफी भरोसा रहता है।
इसके साथ साथ उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देश पर लगभग सभी थानों में नए थानेदारों की पोस्टिंग की गई है और जिले के लिए सभी लोग नए हैं ऐसे में आम जनता से बेहतर सामंजस्य स्थापित करके क्राइम को कैसे कंट्रोल करना है,चोरी डकैती,छिनतई एवं अन्य वारदातों को कैसे रोकना है,शहर एवं हाइवे पर कैसे बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ करनी है, समेत जिले में अवैध कोयला उत्खनन ट्रांसपोर्टिंग पर पूर्ण रोक लगाए रखने का निर्देश दिया है और यह चुनाव आप लोगों के लिए चुनौती पूर्ण रहेगा।समस्या बहुत सी आएगी उससे नही घबराना है