अशोक / न्यूज11 भारत
धनबाद / डेस्कः धनबाद जिले के बलियापुर सीएचसी के छह सीएचओ का पिछले एक साल से बकाया इंसेंटिव के भुगतान मामले में आज झारखंड राज्य चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव सह जिला मंत्री संजूत सहाय के नेतृत्व में सभी सीएचओ धनबाद के सिविल सर्जन डॉ. चंद्रभानु प्रतापन से मिलने सीएस कार्यालय पहुंचे. संजूत सहाय ने सीएस को बताया कि यूनियन के दबाव के बाद बकाया इंसेंटिव का भुगतान तो किया गया पर 6 सीएचओ का इंसेंटिव करीब डेढ़ लाख काट लिया गया है. यह उन सीएचओ के साथ अन्याय है जो दिन रात मेहनत करते हैं और उनको 8 घंटे के बजाए 24 घंटे खटाया जाता है जबकि ये मेडिकल ऑफिसर का काम है.
हमलोगों ने विभाग को कई बार इसकी शिकायत लिखित रूप से की है लेकिन किसी ने इसपर ध्यान नहीं दिया. वही इस मामले में सिविल सर्जन ने भरोसा दिलाया कि आवश्यक परिक्रिया पूरी कर सभी के इंसेंटिव का भुगतान किया जाएगा. संजूत सहाय ने बताया कि प्रति सीएचओ का एक साल का बकाया 1 लाख 80 हजार है जबकि यूनियन के दबाव के बाद किसी को 23 हजार, 26 हजार ही दिया गया. सीधे - सीधे एक सीएचओ का डेढ़ लाख रू इंसेंटिव के तौर पर काटा गया है. संघ यह अन्याय बर्दाश्त नही करेगा.