न्यूज 11 भारत
बुढ़मू/डेस्क:डीएवी पब्लिक स्कूल बुढ़मू में 18 अगस्त दिन-सोमवार को छात्र-छात्राओं द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया. बच्चे राधा-कृष्ण की वेशभूषा में सजे-धजे विद्यालय पहुंचे, और उन्होंने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कियि. जिसमे - नृत्य, गामम, नाटक आदि प्रस्तुत किए. इस मौके पर सभी कक्षा के छात्र-छात्राओं ने कक्ष के बाहर बोर्ड पर राधा-कृष्ण तथा उनसे जुड़ी वस्तुओं का चित्र बनाकर अध्यापकों का मंत्रमुग्ध कर दिया. वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रविकांत शर्मा ने सभी छात्रों को बाताया कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व से हमें अपने कर्तव्यों को पूरा करने तथा समाज में उच्च आदर्श स्थापित करने की प्रेरणा मिलती है. अंत में मटका कराया गया, जिसमें सभी बच्चों ने उत्साह पूर्वक प्रदर्शन करते हुए कार्यक्रम में भाग लिया, और इसके साथ ही मटका फोड़ कार्यक्रम समापन किया गया.
यह भी पढ़ें: ए.के. सिंह कॉलेज के विज्ञान संकाय के सत्र 2025 -29 के लिए मिली विस्तारीकरण की स्वीकृति