Sunday, Jan 19 2025 | Time 06:44 Hrs(IST)
झारखंड


पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा से खास बातचीत, बेबाकी से रखी अपनी बात

जिस दिन चाहूं, भाजपा को दो फाड़ कर दूंगाः यशवंत
पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा से खास बातचीत, बेबाकी से रखी अपनी बात
प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत

हजारीबाग/डेस्क: पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने अपने आवास ऋषभ वाटिका में हजारीबाग संसदीय क्षेत्र की राजनीति के अलावे देश के बड़े मुद्दों पर अपनी राय रखते हुए मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. कहा कि 1984 में भले ही हजारीबाग संसदीय क्षेत्र की जनता ने मुझे महज 10 हुजार 727 वोट दिया लेकिन मुझे इन वोटों के साथ एक निर्वाचन क्षेत्र मिल गया. मैं जब चाहूं हजारीबाग में भाजपा को दो फाड़ कर सकता हूं.  इन 40 वर्षों के अपने इस संसदीय क्षेत्र के राजनीतिक जीवन में पहली बार ऐसा हुआ, जब मैं विचलित हूं.  2014 में मैं चिंतित था, पर अब मैं विचलित हूं.  जयंत जैसे उच्च योग्यताधारी नेता हु‌जारीवान को मिला लेकिन मोदी इसे नहीं पचा पाये और कोयला, वालू, शिक्षा और स्वास्थ्य माफिया को मैदान में खड़ा कर अपनी मंशा जाहिर कर दी.  बीच के दस वर्षों के मोदी के कार्यकाल में लोकतंत्र के सारे खंभे हिले। अब कार्यपालिका, विधायिका, न्यायपालिका और मीडिया केवल मोदी की गुलामी कर रहा है. मोदी ने संसदीय परंपराएं तोड़ी.

 


मोदी ने संसदीय परंपराएं तोड़ी

यशवंत ने कहा कि मोदी ने संसदीय परंपराएं तोड़ी अमूमन वित्त समेत अन्य समितियों में विपक्ष के नेताओं को परंपरागत तौर पर तरजीह दी जाती थी लेकिन मोदी सरकार ने तमाम परंपराओं को दरकिनार कर पूरी व्यवस्था को व्यक्ति केंद्रित कर दिया. कहा कि आमतौर पर सदन में आनेवाले विधेयकों में सदस्यों की सहमति का ध्यान रखा जाता था किंतु आंकड़ों पर गौर करें सहमति का यह प्रतिशत इन 10 वर्षों में घटा है. 2014 के पूर्व यह आंकड़ा 75 प्रतिशत था, जो अब घटकर 25 प्रतिशत रह गया है.

 


जब-जब विपक्षी एकजुटता रही, भाजपा हारी है

यशवंत ने कहा कि हुजारीबाग संसदीय क्षेत्र का इतिहास रहा है कि जब-जब विपक्षी एकजुट हुए भाजपा हारी है. इस कड़ी में 2004 में मुझे भी पराजय का मुख देखना पड़ा। तब कोई एंटी इंकवैसी नहीं था बल्कि विपक्षी एकजुटता की वजह से मुझे हार का मुंह देखना पड़ा.  इस बार भी विपक्षी एक हैं और बूंद-बूंद से घड़ा जरूर भरेगा. 

 


 

ED से है इस बार इंडी गठबंधन का मुकाबला

पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने कहा कि इस बार पूरे देश का आम चुनाव ईडी बनाम इंडी गठबंधन है.  इंडी की हो रही कार्रवाईयों को जनता जान चुकी है. इंडी गठबंधन पूरी तरह से एकजुट है. कहा कि अंवा और अकेला ने चुनाव लड़ने से असह‌मति जतायी.  लेकिन इंडी गठबंधन में जेपी पटेल के आने के बाद भी कोई गतिरोध नहीं है.
अधिक खबरें
संत जोसेफ इंटर कॉलेज में नए भवन का किया गया शुभारंभ
जनवरी 18, 2025 | 18 Jan 2025 | 10:29 PM

बसिया प्रखंड के कोनबीर नवाटोली स्थित संत जोसेफ इंटर कॉलेज में नए भवन का शुभारंभ बड़े ही धूमधाम से किया गया. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि आर्च बिशप डॉ फादर लीनुस पिंगल एक्का मौजूद रहे. बिशप डॉ फादर लीनुस पिंगल एक्का एवं उपस्थित सभी पुरोहितों के द्वारा मीसा पूजा कराकर विधि विधान के द्वारा नए भवन का शुभारंभ कराया गया.

तेनुघाट व्यवहार न्यायालय का सुरक्षा निरीक्षण, एसडीपीओ ने दिए निर्देश
जनवरी 18, 2025 | 18 Jan 2025 | 10:17 PM

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) वशिष्ठ नारायण सिंह ने शुक्रवार को तेनुघाट व्यवहार न्यायालय का सुरक्षा के दृष्टिकोण से निरीक्षण किया. उन्होंने न्यायालय परिसर के सभी हिस्सों का जायजा लिया, विशेषकर गेट नंबर 3 का, जो अधिवक्ता, अधिवक्ता लिपिक, मुवक्किल और आम जनता के आने-जाने का मुख्य मार्ग है.

120 महिलाओं के नाम पर उठाया लोन, डेढ़ करोड़ की राशि लेकर युवक हुआ फरार
जनवरी 18, 2025 | 18 Jan 2025 | 10:10 PM

गावां थाना क्षेत्र के जमडार निवासी रविशंकर मोदी नामक एक युवक ने गांव की ही 120 महिलाओं के नाम पर लोन उठाया, और करीब डेढ़ करोड़ रुपये लेकर फरार हो गया है. बता दें कि बीते चार साल से रविशंकर मोदी लोन देने वाले कर्मियों से मिलकर महिलाओं को लोन दिलाने का काम करता था. फाइनेंस कर्मियों को खिला पिलाकर उन्हीं महिलाओं को लोन दिलाता था जिसका पैसा वो बेवकूफ बनाकर खाता से निकाल सके. यह वाकया करीब चार साल से चल रहा था. इस दौरान दो दर्जन से अधिक ऐसी महिलाएं थी जिनका लोन उसे बताए बगैर लिया और उसे नियमित समय पर चुका भी रहा था. यही कारण है कि महिलाओं को इस बात का पता देर से चला.

बुंडू : उत्कृष्ट कार्य करने पर मुखिया अंजना देवी को डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने किया सम्मानित
जनवरी 18, 2025 | 18 Jan 2025 | 9:59 PM

रांची जिला के बुंडू प्रखंड के ग्राम पंचायत में उत्कृष्ट कार्य करने पर क्षमता संवर्धन कार्यशाला-सह-सम्मेलन कार्यक्रम में बुंडू प्रखंड के सुमानडीह पंचायत मुखिया अंजना देवी को उपायुक्त, रांची मंजूनाथ भजंत्री के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. अंजना देवी को सम्मानित करने पर बुंडू मुखिया संघ ने बधाई दी. बधाई देने वालो में रौशनी लंग, रेखा देवी, द्रौपदी देवी, सिद्धार्थ मुंडा, संदीप उरांव आदि प्रखंड के सभी मुखिया शामिल है.

गुमला उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से की मुलाकात
जनवरी 18, 2025 | 18 Jan 2025 | 8:03 PM

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में गुमला उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने मुलाकात की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने गुमला उपायुक्त करण सत्यार्थी को जिला के समग्र विकास हेतु किए गए उत्कृष्ट कार्यों को लेकर केंद्र सरकार द्वारा लोक प्रशासन के क्षेत्र में "पीएम अवार्ड" सम्मान के लिए चयन होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी.