Friday, Jul 4 2025 | Time 05:27 Hrs(IST)
झारखंड


पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा से खास बातचीत, बेबाकी से रखी अपनी बात

जिस दिन चाहूं, भाजपा को दो फाड़ कर दूंगाः यशवंत
पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा से खास बातचीत, बेबाकी से रखी अपनी बात
प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत

हजारीबाग/डेस्क: पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने अपने आवास ऋषभ वाटिका में हजारीबाग संसदीय क्षेत्र की राजनीति के अलावे देश के बड़े मुद्दों पर अपनी राय रखते हुए मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. कहा कि 1984 में भले ही हजारीबाग संसदीय क्षेत्र की जनता ने मुझे महज 10 हुजार 727 वोट दिया लेकिन मुझे इन वोटों के साथ एक निर्वाचन क्षेत्र मिल गया. मैं जब चाहूं हजारीबाग में भाजपा को दो फाड़ कर सकता हूं.  इन 40 वर्षों के अपने इस संसदीय क्षेत्र के राजनीतिक जीवन में पहली बार ऐसा हुआ, जब मैं विचलित हूं.  2014 में मैं चिंतित था, पर अब मैं विचलित हूं.  जयंत जैसे उच्च योग्यताधारी नेता हु‌जारीवान को मिला लेकिन मोदी इसे नहीं पचा पाये और कोयला, वालू, शिक्षा और स्वास्थ्य माफिया को मैदान में खड़ा कर अपनी मंशा जाहिर कर दी.  बीच के दस वर्षों के मोदी के कार्यकाल में लोकतंत्र के सारे खंभे हिले। अब कार्यपालिका, विधायिका, न्यायपालिका और मीडिया केवल मोदी की गुलामी कर रहा है. मोदी ने संसदीय परंपराएं तोड़ी.

 


मोदी ने संसदीय परंपराएं तोड़ी

यशवंत ने कहा कि मोदी ने संसदीय परंपराएं तोड़ी अमूमन वित्त समेत अन्य समितियों में विपक्ष के नेताओं को परंपरागत तौर पर तरजीह दी जाती थी लेकिन मोदी सरकार ने तमाम परंपराओं को दरकिनार कर पूरी व्यवस्था को व्यक्ति केंद्रित कर दिया. कहा कि आमतौर पर सदन में आनेवाले विधेयकों में सदस्यों की सहमति का ध्यान रखा जाता था किंतु आंकड़ों पर गौर करें सहमति का यह प्रतिशत इन 10 वर्षों में घटा है. 2014 के पूर्व यह आंकड़ा 75 प्रतिशत था, जो अब घटकर 25 प्रतिशत रह गया है.

 


जब-जब विपक्षी एकजुटता रही, भाजपा हारी है

यशवंत ने कहा कि हुजारीबाग संसदीय क्षेत्र का इतिहास रहा है कि जब-जब विपक्षी एकजुट हुए भाजपा हारी है. इस कड़ी में 2004 में मुझे भी पराजय का मुख देखना पड़ा। तब कोई एंटी इंकवैसी नहीं था बल्कि विपक्षी एकजुटता की वजह से मुझे हार का मुंह देखना पड़ा.  इस बार भी विपक्षी एक हैं और बूंद-बूंद से घड़ा जरूर भरेगा. 

 


 

ED से है इस बार इंडी गठबंधन का मुकाबला

पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने कहा कि इस बार पूरे देश का आम चुनाव ईडी बनाम इंडी गठबंधन है.  इंडी की हो रही कार्रवाईयों को जनता जान चुकी है. इंडी गठबंधन पूरी तरह से एकजुट है. कहा कि अंवा और अकेला ने चुनाव लड़ने से असह‌मति जतायी.  लेकिन इंडी गठबंधन में जेपी पटेल के आने के बाद भी कोई गतिरोध नहीं है.
अधिक खबरें
टोटो पर गांजा लेकर भाग रहे थे तस्कर, पुलिस ने किया पीछा कर गिरफ्तार
जुलाई 03, 2025 | 03 Jul 2025 | 9:37 PM

गांजा तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत गोड्डा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने हनवारा-रामकोल मार्ग पर वाहन जांच के दौरान गांजा लदे एक टोटो को खदेड़कर पकड़ लिया. इस पूरे मामले की पुष्टि करते हुए महागामा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि टोटो से तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से तीन किलो 50 ग्राम गांजा बरामद किया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गोड्डा पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार को सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर टोटो वाहन पर गांजा लेकर हनवारा की ओर जा रहे हैं.

महागामा में नो एंट्री उल्लंघन पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, कई भारी वाहन जब्त
जुलाई 03, 2025 | 03 Jul 2025 | 9:36 PM

अनुमंडल पदाधिकारी आलोक वरण केसरी के नेतृत्व में गुरुवार को प्रशासन ने नो एंट्री नियमों की धज्जियाँ उड़ाने वालों पर बड़ी कार्रवाई की.लंबे समय से महागामा मुख्य बाजार होते हुए भारी वाहनों की आवाजाही की शिकायतें मिल रही थीं, जिससे न सिर्फ ट्रैफिक व्यवस्था चरमराई हुई थी, बल्कि आमजन को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.इसी

बिजली विभाग के खिलाफ मुखिया जिला परिषद सदस्य बेंगाबाद पावर सबस्टेशन में बैठे अनशन पर
जुलाई 03, 2025 | 03 Jul 2025 | 9:29 PM

बिजली विभाग के लचर व्यवस्था से परेशान मुखिया, जिला परिषद में गुरुवार को बेंगाबाद के बिजली सब स्टेशन पर अनशन पर बैठ गए इन लोगों ने बताया कि बिजली विभाग से लोग परेशान हैं बिजली नहीं मिलने के कारण लोगों को पानी नहीं मिल रही है 24 करोड रुपए की लागत से बने जल मीनार भी शोभा की वस्तु बनकर रह गई है इस जलमीनार से करीब करीब 2

चंदवा में अकीदतमंदों ने कामता कर्बला में की चादरपोशी
जुलाई 03, 2025 | 03 Jul 2025 | 9:27 PM

मुस्लिम धर्मावलंबियों ने गुरुवार को मुहर्रम की सप्तमी पर कामता कर्बला में चादरपोशी की. अकीदतमंदों ने फातेहा पढ़ा, जिसके बाद सामूहिक रूप से राज्य व देश की तरक्की के लिए अमन-चैन की दुआ मांगी. इस मौके पर कर्बला के समीप मेले जैसा नजारा दिखा. मेले में सभी दुकानों पर खरीददारी को लेकर महिलाओं व बच्चों की भीड़ जुटी रही.

सिसई प्रखण्ड में जयराम महतो का आगमन, झारखंड आंदोलनकारियों ने डुमरी विधायक का किया स्वागत
जुलाई 03, 2025 | 03 Jul 2025 | 9:20 PM

झारखंड के टाईगर के नाम से प्रसिद्ध जेएलकेएम नेता सह डुमरी विधायक जयराम महतो का गुरुवार को गुमला में निर्धारित कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान सिसई प्रखण्ड मुख्यालय में झारखंड आंदोलनकारियों के अनुरोध पर कुछ समय के लिए अपने काफिले के साथ रुके. जहां झारखंड आंदोलनकारी एवं जेएलकेएम कार्यकर्ताओं ने फूलमाला पहनाकर एवं बुके देक