सोहराब आलम/न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: मोतिहारी के सुगौली में एसपी स्वर्ण प्रभात ने देर रात्रि थाने का किया औचक निरीक्षण. अचानक थाना पहुंचने से पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया. एसपी स्वर्ण प्रभात थाना पहुंचने के बाद फाइलों की जांच कर थानाध्यक्ष और अन्य पुलिसकर्मियों को कई निर्देश दिए. उन्होंने क्षेत्र में अपराधियों पर पुरी तरह से नियंत्रण रखने फरार वारंटियों को गिरफ्तार करने शराब धंधेबाजों पर नकेल कसने आदि का निर्देश दिया. इसके बाद एसपी ने रजिस्टर को बारीकी से देखा और जांच की. उन्होंने थानाध्यक्ष को क्षेत्र में जो भी अपराधी है उन पर ध्यान रखने शराब पीने और बेचने वाले पर विशेष नजर रखने आदि का निर्देश दिया. सभी पुलिसकर्मियों को क्षेत्र में दिन-रात गशती करने का भी निर्देश दिए. एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि जितने भी थाने है सभी पुलिस पदाधिकारी छापामारी के लिए निकले हुए है. पुलिस अधीक्षक के सभी एसडीपीओ, सभी सर्किल इंस्पेक्टर, सभी एसएचओ और जितने भी पुलिस पदाधिकारी है. सभी लोग छापामारी में निकले हुए है. एसपी श्री प्रभात ने कहा कि अभी हमलोग सुगौली थाना क्षेत्र में रेड कर रहे है. अब इसके बाद रामगढवां, रक्सौल थाना क्षेत्र में जाएंगे.
लक्ष्य यह है कि अधिक से अधिक जो थाना कांड के अभियुक्त फरार चल रहे हैं, उनकी शीघ्र गिरफ्तारी हो. साथ ही अधिक से अधिक हथियार व शराब की बरामदगी हो. इसी क्रम में सुगौली थाना में बैठकर जितने भी गंभीर कांड है जैसे हत्या और डकैती उसकी समीक्षा कर सूची बनाई गई है. हत्या व लुट कांड में जितने भी अभियुक्त फरार चल रहे उन सबो की शीघ्र गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया गया.