न्यूज11 भारत
भागलपुर/डेस्कः- राजद पार्टी के व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल प्रसाद गुप्ता ने अपने समर्थकों के साथ सुल्तानगंज के भावी विधायक प्रत्याशी रामचन्द्र चौधरी के आवास पर पहुंचकर बिहार में बदलाव करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव को बनाने की बात कही सुल्तानगंज - राजद पार्टी के व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल प्रसाद गुप्ता एवं व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव संदीप बंका ने अपने साथियों के अगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सुल्तानगंज विधानसभा के भावी विधायक प्रत्याशी सह राजद वरिष्ठ नेता रामचन्द्र चौधरी के आवास पर पहुंचकर अगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए बूथ लेवल पर कार्यकर्ताओं मजबूत करते हुए आनेवाले विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के प्रतिषक्ष नेता श्री तेजस्वी प्रसाद यादव को बिहार मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लेते हुए आम जनता तक तेजस्वी प्रसाद यादव के द्वारा घोषणा माई बहन योजना के तहत 25 सौ रुपए देने का वादा एवं बेरोजगारों रोजगार देने का वादा , करने की बात आम जनता तक पहुंचाने की बात कही/इस दौरान भावी विधायक प्रत्याशी सह राजद के वरिष्ठ नेता रामचन्द्र चौधरी, राजद नेत्री दया देवी,राजद कार्यकर्ता गौरव कुमार,हर्ष राज, मंजीत ठाकुर, सूरज कुमार सहित इत्यादि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.