संवाददाता भावना / न्यूज11 भारत
दुमका/डेस्कः दुमका लोकसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी सीता सोरेन ने झारखंड सरकार में मंत्री और अपने देवर बसंत सोरेन को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने News11 Bharat से खास बातचीत करते हुए कहा है कि बसंत सोरेन BJP में शामिल हो सकते है. उन्होंने कहा कि बसंत सोरेन ने बीजेपी में शामिल होने की इच्छा जाहिर की है. वे (बसंत सोरेन) JMM पार्टी से दुखी है. और जेएमएम पार्टी छोड़ना चाहते हैं. राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले ही वे BJP में शामिल हो सकते हैं.
बसंत चाहते है दुमका सीट से मैं जीत हासिल करूं- सीता सोरेन
सीता सोरेन ने कहा कि JMM पार्टी में मेरी और बसंत की उपेक्षा हुई है. मुझे अपने परिवारजनों से ही खतरा है. बसंत सोरेन दुमका लोकसभा सीट पर चुनाव में मेरी मदद कर रहे हैं. बसंत सोरेन चाहते है कि मैं दुमका सीट के लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करूं. चुनावी सभा के दौरान जनता से अपार प्रेम मिल रहा है. उन्होंने कहा कि जनता पीएम मोदी के विकास से काफी प्रभावित हैं.
कल्पना सोरेन लीड से नाराज है बसंत- सीता सोरेन
वहीं पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी के बयान 'जेल का ताला टूटेगा' पर उन्होंने कहा कि कल्पना सोरेन ऐसे बयान कैसे दे सकती है. मुझे 14 साल से शांति से नहीं रहने दिया गया. मुझे जेएमएम पार्टी के द्वारा टॉर्चर भी झेलना पड़ा. सीता सोरेन ने कहा कि जेएमएम पार्टी को कल्पना सोरेन लीड कर रही है जिसके कारण बसंत सोरेन नाराज हैं. बसंत सोरेन नहीं चाहते हैं कि नलिन सोरेन दुमका से चुनाव में जीत हासिल करें. उन्होंने कहा कि दुर्गा सोरेन मुझे सीएम बनाना चाहते थे.
बसंत ने कहा था- JMM में वापस लौटेंगी सीता सोरेन
बता दें, बीते दिनों झारखंड सरकार में मंत्री और JMM नेता बसंत सोरेन ने अपनी बड़ी भाभी सीता सोरेन को लेकर बड़ा बयान दिया था उन्होंने कहा था कि वे बीजेपी से जल्द ही जेएमएम में घर वापसी कर सकती है. हालांकि उनके इन बातों से सीता सोरेन ने साफ इनकार किया. साथ ही अब तो उन्होंने बसंत सोरेन को लेकर ही बड़ी बात कही है. सीता सोरेन ने कहा है कि बसंत सोरेन राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी का दामन थाम सकते हैं.