झारखंडPosted at: फरवरी 11, 2024 JSSC Paper Leak मामले में SIT ने पलामू से तीन को हिरासत में लिया, युवक के मोबाइल से मिले प्रश्न पत्र

न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: JSSC-CGL पेपर लीक मामले में SIT की कार्रवाई जारी है. शनिवार (11 फरवरी) को पलामू में SIT (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) ने छापामारा. जिसमें SIT ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है. छापेमारी में SIT ने जिन दो युवकों को हिरासत में लिया है. उन दोनों के मोबाइल से झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) का प्रश्न पत्र मिले है. SIT की टीम उन्हें अपने साथ रांची ले गई है. SIT अब इस बात की जांच जुटा रही है कि उनके मोबाइल से किस व्यक्ति द्वारा प्रश्न पत्र भेजा गया है. पुलिस उसे भी तलाश कर रही है.
इस मामले में जेएसएससी की संयुक्त सचिव मधुमिता कुमारी ने नामकुम थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी. SIT की टीम पलामू के ही नई मोहल्ला में रहने वाले एक कोचिंग संचालक रवि किशोर की तलाश कर रही है. रवि के घर पर भी पुलिस अधिकारियों ने छापेमारी की. लेकिन वह नहीं मिल पाया. कुछ वर्ष पहले पलामू में फोर्थ ग्रेड में भर्ती के दौरान रवि का नाम निकलकर सामने आया था. बाद में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पैसा लेकर नौकरी के देने के मामले में भी आरोप लगा था. पुलिस एवं SIT को आशंका है कि रवि किशोर भी JSSC-CGL पेपर लीक मामले में संलिप्त है.