आशिष शास्त्री/न्यूज11 भारत
सिमडेगा/डेस्क:झारखंड हिंदी पत्रकारिता के स्तंभ और वरिष्ठ पत्रकार हरिनारायण सिंह के निधन पर सिमडेगा पत्रकार संघ ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. संघ ने इसे पत्रकारिता जगत की अपूरणीय क्षति बताया है.संघ की ओर से जारी शोक संदेश में कहा गया है कि हरिनारायण सिंह जी ने अपने दीर्घ पत्रकारिता जीवन में निष्ठा, संवेदनशीलता और निष्पक्षता के साथ समाज और राज्य की सेवा की. उनका निधन न केवल पत्रकारिता जगत के लिए, बल्कि पूरे झारखंड के लिए अत्यंत दुखद है."
शोक व्यक्त करने वालों में पत्रकार संघ के अध्यक्ष आशीष शास्त्री सहित बड़ी संख्या में पत्रकार साथी शामिल हैं. प्रमुख पत्रकारों में सुहैब शाहिद, अफजल इमाम, सुनील सहाय, वाचस्पति मिश्र,श्रीराम पुरी, दीपक अग्रवाल रिंकू, मुकेश कुमार, विकास साहू, कुश बड़ाईक, अमन मिश्रा, राकेश जयसवाल, अनुज कुमार साहु, सुमंत कुमार, अमित साहू, संजय कुमार केसरी, हलधर प्रसाद, कालो खलखो, संजीत यादव, बलभद्र बड़ाईक, भरत सिंह, चंद्रदेव सेनापति, रविकांत मिश्रा, पंचम प्रसाद, विवेक कुमार, अरुण कुमार, गौरव गौतम सिंह, राकेश कुमार यादव, धनुर्जय सिंह देव, दिनेश ठाकुर, पिंटु कुमार, अरुण राम, रोशन ठाकुर, आलोक कुमार साहु,वीरेंद्र तिवारी,रविकांत मिश्रा,अमित रंजन संगम साहु, मनोरंजन कुमार गुप्ता, मो. तबरेज आलम, अंकित सिन्हा, सुहैल अख्तर, शिवनंदन बड़ाईक, राजेश बड़ाईक और राज आनंद सिन्हा समेत सिमडेगा पत्रकार संघ के सभी सदस्य शामिल हैं.सभी पत्रकारों ने दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिवार को संबल प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.
यह भी पढ़ें: रेलवे ने वरिष्ठ नागरिकों को फिर रियायत देने के दिये संकेत! बनायी ऐसी योजना रेल का सफर होगा और सस्ता