Sunday, Jul 27 2025 | Time 09:19 Hrs(IST)
  • सिमडेगा: शराब के नशे में सड़क में गिर कर घायल हुआ पुलिस जवान
  • बगोदर की अंशिका कुमारी बनीं जेपीएससी मेंट में सफल, 35वीं रैंक हासिल कर बनीं प्रशासनिक पदाधिकारी
  • अमेरिका में टला बड़ा विमान हादसा! टेकऑफ के वक्त लैंडिंग गियर में लगी आग, 179 लोगों की जान बची
  • बाबूलाल मरांडी का बड़ा आरोप! कहा- बिना संकेतक के बनाया स्पीड ब्रेकर सोशल मीडिया X पर किया पोस्ट
  • Weather Update: दिल्ली-NCR में बारिश का कहर! 15 राज्यों में अलर्ट पहाड़ों में फिर तबाही के संकेत
  • Hariyali Teej 2025: सुहागिनों और कुंवारी कन्याओं के लिए मनचाहे वरदान का पर्व, जानें पूजा विधि और शुभ मुहूर्त
झारखंड


सिमडेगा डीसी-एसपी ने किया पर्यटन स्थल दनगद्दी का निरीक्षण

कचड़ा फैलाने वालों पर जुर्माना लगाने की कही बात
सिमडेगा डीसी-एसपी ने किया पर्यटन स्थल दनगद्दी का निरीक्षण

न्यूज़11 भारत

सिमडेगा/डेस्क: सिमडेगा के बोलबा प्रखंड स्थित प्रसिद्ध पर्यटन स्थल दनगद्दी का डीसी कंचन सिंह, एसपी एम अर्शी, डीडीसी दीपांकर चौधरी और डीएफओ शशांक शेखर सिंह सहित कई अधिकारियो ने किया भ्रमण पर्यटन के विकास की कवायद की.  इस मौक़े पर दनगद्दी पहुंचकर डीसी सहित बड़े अधिकारियो ने पर्यटन स्थल दनगद्दी का भ्रमण किए.इस दौरान यहाँ के प्रकृति सौन्दर्य एवं मनोरम छटा ने लोगों के मनमोह लिया. यहाँ शंख नदी की उफनती जलधारा, यहाँ की जलप्रपात, चारों ओर पंछियो के कलरव,  ऊँचे-ऊँचे पहाड़ों ने लोगों के मन को लुभा रही थी. डीसी ने दनगद्दी के कई स्थानों का भ्रमण भी किया. डीसी से दनगद्दी पर्यटन समिति के लोगों ने गोताखोर टीम के लिए सेफ्टी जैकेट की मांग किया है. साथ ही दनगद्दी मे एक मोबाईल टावर लगाने की मांग की गई है.

ग्रामीणों ने बोलबा प्रखंड मुख्यालय से आलिंगड होते हुए कुंडूरमुण्डा टकबहाल उड़ीसा बॉर्डर तक 16 किमी अधूरे सड़क का निर्माण जल्द कराने की मांग करते हुए एक आवेदन डीसी को दिया. ग्रामीणों ने डीएफओ से दनगद्दी मे लोगों के ठहरने के लिए भवन निर्माण की मांग की गई. भ्रमण के दौरान डीसी ने कई निर्देश दिए जिसमें दनगद्दी मे टूरिस्ट के लिए एक सप्ताह के अन्दर टी स्टॉल सह कैटेरिया समिति के लोगों को लगाने का निर्देश दिया. साथ ही अधिकारियों के साथ बैठक करके सारी सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. उन्होने यह भी निर्देश दिया कि कचड़ा फैलाने वाले लोगों पर जुर्माना लिया जाएगा.

डीसी ने पर्यटन स्थल पर शराब के बोतल नहीं छोड़ने का सख्त निर्देश दिया है.  डीसी ने वन विभाग को ट्रैकिंग रुट बनाने का निर्देश दिया. वहीं कुंदूरमुंडा सड़क अधूरा होने का कारण वन प्रमंडल पदाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त से जानकारी लिया तत्काल सड़क निर्माण मे आ रहे अडचनों को दूर करने की बात कही. दनगद्दी मे जल्द. मोबाईल टावर लगाने का आश्वासन दिया. 

डीसी ने भ्रमण के दौरान जंगल के कई औषधिय पौधो के बारे जानकारी लिया. जिसमें लोगों ने चिरैता, अर्जुन छाल, सफ़ेद मूसली, कोरोया, कर्रा, जामुन आदि पर्याप्त मात्रा मे होने एवं इसके फायदा को बताया. 

मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सुषमा आनंद, अंचल अधिकारी सुधांसु पाठक,. थाना प्रभारी देवीदास मुर्मू,  रेंजर शम्भू शरण चौधरी, वनपाल पदाधिकारी जतरु. उरांव, रंजीत सिंह, प्रशांत भारती,  दनगद्दी पर्यटन क्लब के सोमरू सिंह, हीरा प्रधान, दिलीप सिंह, चन्द्रदेव सेनापति, परमानन्द बड़ाइक, रामदयाल प्रसाद एवं दनगद्दी समिति के सदस्य एवं ग्रामीण मौजूद थे.

यह भी पढ़ें: अबुआ आवास योजना में भारी गड़बड़ी, बरवाडीह पंचायत में अपात्रों को मिला लाभ, पात्र वंचित!

 

 

अधिक खबरें
बीआईटी मेसरा लालपुर यूनिट के छह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का विधिवत समापन
जुलाई 26, 2025 | 26 Jul 2025 | 10:29 AM

: बीआईटी मेसरा लालपूर यूनिट के तत्वावधान में 21 जुलाई से चल रहे छह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम (फेकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम) का आज विधिवत रूप से समापन हो गया. कार्यक्रम के सफल समापन के लिए संस्थान के प्रभारी डॉ प्रणव कुमार ने सभी प्रतिभागियों और संचालन समिति की टीम को बधाई दी और भविष्य में इस तरह के प्रोग्राम

आरोही मौत के इंसाफ के लिए धरने पर बैठ पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे बेरमो एसडीओ और बेरमो एसडीपीओ
जुलाई 26, 2025 | 26 Jul 2025 | 10:37 PM

बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुआ और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह आरोही रानी के मौत के लेकर धरना पर बैठे लोगों से जाकर मुलाकात की और उन्हें ने धरना प्रदर्शन कर रहे लोगो को समझते हुऐ उठने को कहा. अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुआ ने आश्वासन दिया कि आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की

पिपराटांड़ थाना प्रभारी राजवर्धन निलंबित, सब इंस्पेक्टर सुबोध कुमार बनाये गये नये थाना प्रभारी
जुलाई 26, 2025 | 26 Jul 2025 | 10:14 PM

: पिपराटांड़ थाना प्रभारी राजवर्धन निलंबित किये गये हैं.उनकी जगह पर टाउन थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर सुबोध कुमार को नया थाना प्रभारी बनाया गया है. निलंबन की कार्रवाई एसपी रीष्मा रमेशन ने की है. थाना प्रभारी राजवर्धन पर अफीम तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान उनकी संदिग्ध भूमिका के कारण यह कार्रवाई हुई है.

बड़ी खबर: एनकाउंटर के लिए चर्चित इंस्पेक्टर पीके सिंह सस्पेंड
जुलाई 26, 2025 | 26 Jul 2025 | 10:05 PM

रामगढ़ थाना के प्रभारी और एनकाउंटर के लिए चर्चित इंस्पेक्टर पीके सिंह को आईजी ने सस्पेंड कर दिया है. रामगढ़ एसपी अजय की अनुशंसा के बाद आईजी थाना प्रभारी पीके सिंह को उनके पद से हटाते हुए सस्पेंड कर दिया.

झारखंड उच्च न्यायालय के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश पतरातू  लेक रिजॉर्ट पहुंचे.
जुलाई 26, 2025 | 26 Jul 2025 | 10:04 PM

झारखंड उच्च न्यायालय के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश तारलोक सिंह चौहान शनिवार को पतरातू लेक रिजॉर्ट पहुंचे. मौके पर मौजूद रामगढ़ जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजय कुमार, एसपी अजय कुमार, एसडीओ अनुराग कुमार तिवारी, रजिस्ट्रार हर्षित तिवारी, पतरातू अंचलाधिकारी मनोज कुमार चौरसिया, पतरातू थाना प्रभारी शिवलाल कुमार गुप्ता