न्यूज़ 11 भारत
रांची/डेस्क: परम पूज्य मनीषी संत त्रिदंडी स्वामी जी महाराज के कृपा पात्र शिष्य श्री लक्ष्मी प्रपंन जियर स्वामी जी महाराज अपने भक्तों के साथ जगन्नाथ धाम तीर्थ यात्रा से वापस बिहार लौटने के क्रम में रांची में 3 मई के रात्रि में आगमन पर स्वागत की तैयारी जोरों पर है. 4 मई 2025 दिन रविवार को प्रातः 5:00 बजे से 8:00 तक जीयर स्वामी जी का दर्शन खेलगांव स्टेडियम रांची में होगा.
जानकारी देते हुए आयोजन कर्ता धर्मेंद्र तिवारी ने बताया कि इस अवसर पर हम रांची के भक्तगण सभी भक्तों का एवं स्वामी जी का झारखंड की धरती पर जोरदार स्वागत करेंगे. उन्होंने सभी भक्तों से आग्रह किया कि स्वामी जी के दर्शन कर लाभ ले और पुण्य के भागी बने. इस पावन अवसर पर दर्शन हेतु बहुत शिष्य /भक्त भी पधारेंगे . विधायक सरयू राय, पूर्व न्यायाधीश एस न पाठक, महाधिवक्ता राजीव रंजन, समाजसेवी वीरेंद्र त्रिपाठी, सूरजभान सिंह, अखिलेश पांडे, रमेश सिंह समेत कई लोग इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. किसी तरह की जानकारी हेतु 9431115714 पर संपर्क कर सकते हैं.