न्यूज11 भारत
रांची: लालपुर कोकर मुख्य सड़क के सब्जी विक्रेतओं के लिए शेड रूपी मार्केट का निर्माण होगा. इसके लिए जगह का चयन कर लिया गया है. दरअसल 27 जून को लालपुर कोकर मार्ग पर बसे सब्जी विक्रेताओं को स्वामी विवेकानन्द पार्क के समीप नवनिर्मित मार्केट में व्यवस्थापित करने के लिए यहां निरीक्षण डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने अपर नगर आयुक्त कुंवर सिंह पाहन व अन्य पदाधिकारियों के साथ किया. नवनिर्मित मार्केट के निरीक्षण बाद पाया गया कि सभी सब्जी-विक्रेताओं और मांस-मछली विक्रेताओं को नवनिर्मित मार्केट में व्यवस्थापित करना संभव नहीं है. इसलिए मार्केट के सामने खाली पड़ी 40 फीट की भूमि जिसका उपयोग आवागमन के लिए करना है उसमें 10 फीट आवागमन के लिए छोड़ कर बाकी में शेड रूपी मार्केट बनाने कहा.
इसे भी पढ़े...मांडर चुनाव में प्रयोग किए गए सभी EVM स्ट्रांग रूम में किया गया सील, जानें क्यों
वहीं, बिरसा मुंडा समाधी स्थल के बगल में जहां अभी मांस-मछली की बिक्री हो रही है, वहां भी शेड बना कर सभी को व्यवस्थित करने का निर्देश रांची नगर निगम के कार्यपालक अभियंता गौतम सिन्हा को दिया गया. निरीक्षण कार्यक्रम में पार्षद अर्जुन यादव, निगम के सहायक अभियंता शिवशंकर कुमार, सिटी मैनेजर रूपेश रंजन, रोबीन कच्छप व सिटी मिशन मैनेजर विनीत कुमार और मनीकांत झा के अलावा निगम के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.