न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- मुरादाबाद में एक नाबालिग के साथ बहुत ही बुरा बरताव उनके मालिक के द्वारा किया गया है. कारोबारी के द्वारा उनके घर काम कर रही एक नाबालिग का सर मुंडवाकर उनकी पिटाई भी कर दी. जुर्म बस इतना था कि वो अपने खाली समय में घर पर बैठकर टीवी और मोबाइल देखती थी. अभी पुलिस ने कारोबारी के साथ उनकी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से ये खबर सामने आ रही है जहां एक नाबालिग को उसके मालिक ने सर मुंडवाकर उसके साथ मारपीट भी की है.
एक बड़ी अनोखा मामला मुरादाबाद से आ रही है जहां एक नाबालिग लड़की को कारोबारी के द्वारा प्रताड़ित किया गया है, नाई बुलाकर उसका सिर भी मुंडवा दिया गया है. नाबालिग के माता पिता को जानकारी मिली तो तुरंत उसने 112 पर कॉल कर पुलिस के पास शिकायत कर दी. मौके पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. मामला गलशहीन थाना से जुड़ा हुआ है. कारोबारी और उसकी पत्नी के करतूत से नबालिग सहम सी गई किसी तरह उसने फोन कर इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी. इसके संबध में इंस्पेक्टर ने कहा कि नाबालिग को प्रताड़ित किया गया है क्योंकि वो खाली समय में मोबाइल चलाती थी और टीवी देखती थी. जांच के बाद कडी कार्रवाई की जा रही है.