Wednesday, Mar 19 2025 | Time 08:10 Hrs(IST)
  • Jharkhand Weather Update: झारखंड में तीन दिनों तक गरज-चमक के साथ बरसेंगे बदरा, अलर्ट जारी
देश-विदेश


Shab-e-Barat 2025: आज है इबादत की रात 'शब- ए- बारात', जानें इसका महत्व..

Shab-e-Barat 2025: आज है इबादत की रात 'शब- ए- बारात', जानें इसका महत्व..
न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क:
आज, 13 फरवरी 2025 को 'शब- ए- बारात' है. यह मुस्लिम समुदाय के प्रमुख पर्वों में से एक है. शब-ए-बरात को इबादत की रात कहते हैं. इस पर्व पर रात में चांद को देखकर इबादत की जाती हैं. बता दें कि शब-ए-बारात  13 फरवरी यानी आज शाम से शुरू होकर अगले दिन 14 फरवरी तक रहेगी. इस्लाम धर्म में शब-ए-बारात को अल्लाह की इबादत की रात माना जाता है. इस्लाम धर्म में इस दिन लोग पूरी रात अल्लाह की इबादत में बिताते हैं. इस्लाम में इस रात को काफी पाक माना जाता है. इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक, शब-ए-बारात शाबान महीने की 15वीं तारीख की रात को मनाई जाती है. यह दीन-ए-इस्लाम का आठवां महीना होता है. इसे माह-ए-शाबान यानी बहुत मुबारक महीना माना जाता है. कहते हैं, जो शब-ए-बारात में इबादत करता है, उनके सारे गुनाह माफ हो जाते हैं. इसलिए लोग शब-ए-बारात में रात भर जागकर अल्लाह की इबादत करते हैं और अपने गुनाहों की माफी मांगते हैं. 
आइए जानते हैं शब-ए-बारात को मनाने का तरीका और महत्व..




शब-ए-बारात का महत्व

 शब-ए-बारात को मनाने का इस्लाम में विशेष महत्‍व है क्‍योंकि शब-ए-बारात इस्लाम के सबसे पाक यानी पवित्र अवसरों में से एक है. हर साल भारत समेत दुनिया भर के मुसलमान धर्म के लोग इस पर्व के लिए विशेष तैयारी करते हैं. हर साल, भारत में शब-ए-बारात की सही तारीख जानने के लिए चंद्रमा को देखने का बेसब्री से इंतजार करते हैं. शिया और सुन्‍नी समुदाय के लोगों की अलग है मान्‍यता शब-ए-बारात की शुरूआत शिया मुसलमानों के बारहवें इमाम मुहम्मद अल-महदी के जन्म से मानी जा सकती है. शिया समुदाय में इस रात को उनके जन्मदिन के तौर पर मनाया जाता है. वहीं सुन्नी मुस्लिम समुदाय इस पर्व को इसलिए मनाते है क्‍योंकि उनका मानना है कि इस दिन, खुदा ने नूह के सन्दूक को जलप्रलय से बचाया था, यही वजह है कि दुनिया भर के लोग इस दिन को मनाते हैं.




शब-ए-बारात यानी क्षमा की रात

शब का अर्थ रात होता है और बरआत का अर्थ बरी होना होता है. इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक यह रात साल में एक बार शाबान महीने की 14 तारीख को सूर्यास्त के बाद शुरू होती है. इस्लाम में यह रात बेहद फजीलत की रात मानी जाती है. इस रात को मुस्लिम दुआएं मांगते हैं और अपने गुनाहों की तौबा करते हैं. शब-ए-बारात की सारी रात इबादत और तिलावत का दौर चलता है. इस रात अपने उन परिजनों, जो दुनिया से रुखसत हो चुके हैं, उनकी मगफिरत की दुआएं की जाती हैं.'

 




इस्लाम धर्म में शब-ए-बरात पर्व का बहुत महत्व है. मान्यता है कि इस रात अगर कोई इंसान शब-ए-बारात की रात सच्चे दिल से अल्लाह की इबादत करते हुए अपने पापों के लिए माफी मांगता है तो अल्लाह उसके सारे पापों को माफ कर देता है. 




कैसे मनाया जाता है शब-ए-बारात

शब-ए-बारात शब-ए-बारात की सारी रात इबादत और तिलावत का दौर चलता है. इस रात लोग अपने मृत परिजनों के लिए मगफिरत की दुआएं की जाती हैं. लेकिन कुछ लोग इस रात को शोर-शराबा करते हैं, जश्न मनाते हैं और आतिशबाजियां भी छुड़ाते हैं. लेकिन उलेमा इस दिन आतिशबाजियां छुड़ाना हराम मानते हैं. उनके अनुसार शब-ए-बरात की रात जश्न नहीं केवल इबादत और प्रार्थना की जाती है. वहीं, इस दिन मस्जिदों में विशेष तैयारी की जाती है. मस्जिदों में इबादत के लिए आने वालों के लिए विशेष रूप से व्यवस्था की जाती है. शाम से लेकर फजर की नमाज तक लोगों की भीड़ जुटी रहती है. लोग कब्रिस्तान भी जाते हैं और फातिहा पढ़ते हैं. शब-ए-बरात के ठीक पंद्रह दिनों के बाद रमजान शुरू हो जाएगा. शाबान और रमजान का महीना मुसलमानों के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. यही वजह है कि शब-ए-बारात पर्व का काफी महत्व दिया जाता है.

 





दुनिया भर में इस्‍लाम धर्म के लोग मनाते हैं यह त्योहार

शब-ए-बारात इस्लाम की सबसे पवित्र रातों में से एक है और इसे दुनिया भर में इस्‍लाम धर्म के लोग मनाते हैं. शब-ए-बारात भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, अजरबैजान और तुर्की सहित पूरे दक्षिण एशिया में खास तौर पर मनाया जाता है. साथ ही मध्य एशिया, जिसमें उजबेकिस्तान, ताजिकिस्तान, कजाकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और किर्गिस्तान शामिल हैं.
अधिक खबरें
प्रधानमंत्री मोदी ने तुलसी गबार्ड से की मुलाकात, महाकुंभ का पवित्र जल किया भेंट
मार्च 17, 2025 | 17 Mar 2025 | 8:50 AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार शाम राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से मुलाकात की और उन्हें प्रयागराज में हाल ही में संपन्न महाकुंभ से जल (पवित्र जल) से भरा एक कलश भेंट किया. बता दें कि तुलसी गबार्ड अपनी बहु-देशीय यात्रा के तहत भारत आई हैं. उनकी यात्रा का एशिया चरण 18 मार्च को दिल्ली में सुरक्षा अधिकारियों की एक बहुराष्ट्रीय सभा रायसीना डायलॉग में एक संबोधन के साथ समाप्त होगा, जिसके लिए प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें आमंत्रित किया था.

पूर्व केंद्रीय मंत्री देबेंद्र प्रधान का निधन, गृह मंत्री अमित शाह ने जताया शोक
मार्च 17, 2025 | 17 Mar 2025 | 5:46 AM

वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री देबेंद्र प्रधान के निधन पर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शोक जताया है. उन्होंने आज नई दिल्ली में देबेंद्र प्रधान के अंतिम दर्शन कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके सुपुत्र और केन्द्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान व परिजनों से मिलकर अपनी संवेदनाएँ प्रकट की.

प्रोफेसर की गंदी करतूत, छात्रा के साथ कर रहा था अश्र्लील हरकतें; video हुआ वायरल
मार्च 17, 2025 | 17 Mar 2025 | 10:43 AM

यूपी के एक कॉलेज के प्रोफेसर का एक छात्रा के साथ अश्लील हरकत करते हुए वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस घटना ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है, क्योंकि प्रोफेसर ने केवल एक छात्रा के साथ नहीं, बल्कि कई छात्राओं के साथ ऐसी आपत्तिजनक गतिविधियां की हैं. इसके साथ ही, कुछ लोग इस मामले में बलात्कार के आरोप भी लगा रहे हैं.

क्या आपकी भी सैलरी में से काटा जाता है PF? आखिर कब और कैसे निकाल सकते है पैसे, जानें इसके नियम
मार्च 17, 2025 | 17 Mar 2025 | 1:00 PM

अगर आप कही जॉब करते है तो आपकी सैलरी से PF यानी की कुछ राशि काट ली जाती है. PF का मतलब होता है प्रोविडेंट फंड. इसका मतलब यह होता है कि अपने मासिक वेतन का एक छोटा हिस्सा भविष्य निधि के रूप में कर्मचारी बचाता है.

रील का चक्कर बाबू भईया! फेमस होने के कारण बच्चे पर छोड़ दिया सांप, देखें Viral Video
मार्च 17, 2025 | 17 Mar 2025 | 12:44 PM

इन दिनों लोग फेमस होने के लिए तरह-तरह की हरकतें अजमा रहे हैं. अब वो चाहे कितना भी खतरनाक क्यों ना हो? ऐसे में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा हैं. जिसमें एक बच्चे को जहरीले सांप के साथ खेलता देखा गया हैं. यह वीडियो अब तक लाखों लोगों ने देखा हैं.