Wednesday, Jul 16 2025 | Time 06:01 Hrs(IST)
देश-विदेश


Shab-e-Barat 2025: आज है इबादत की रात 'शब- ए- बारात', जानें इसका महत्व..

Shab-e-Barat 2025: आज है इबादत की रात 'शब- ए- बारात', जानें इसका महत्व..
न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क:
आज, 13 फरवरी 2025 को 'शब- ए- बारात' है. यह मुस्लिम समुदाय के प्रमुख पर्वों में से एक है. शब-ए-बरात को इबादत की रात कहते हैं. इस पर्व पर रात में चांद को देखकर इबादत की जाती हैं. बता दें कि शब-ए-बारात  13 फरवरी यानी आज शाम से शुरू होकर अगले दिन 14 फरवरी तक रहेगी. इस्लाम धर्म में शब-ए-बारात को अल्लाह की इबादत की रात माना जाता है. इस्लाम धर्म में इस दिन लोग पूरी रात अल्लाह की इबादत में बिताते हैं. इस्लाम में इस रात को काफी पाक माना जाता है. इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक, शब-ए-बारात शाबान महीने की 15वीं तारीख की रात को मनाई जाती है. यह दीन-ए-इस्लाम का आठवां महीना होता है. इसे माह-ए-शाबान यानी बहुत मुबारक महीना माना जाता है. कहते हैं, जो शब-ए-बारात में इबादत करता है, उनके सारे गुनाह माफ हो जाते हैं. इसलिए लोग शब-ए-बारात में रात भर जागकर अल्लाह की इबादत करते हैं और अपने गुनाहों की माफी मांगते हैं. 
आइए जानते हैं शब-ए-बारात को मनाने का तरीका और महत्व..




शब-ए-बारात का महत्व

 शब-ए-बारात को मनाने का इस्लाम में विशेष महत्‍व है क्‍योंकि शब-ए-बारात इस्लाम के सबसे पाक यानी पवित्र अवसरों में से एक है. हर साल भारत समेत दुनिया भर के मुसलमान धर्म के लोग इस पर्व के लिए विशेष तैयारी करते हैं. हर साल, भारत में शब-ए-बारात की सही तारीख जानने के लिए चंद्रमा को देखने का बेसब्री से इंतजार करते हैं. शिया और सुन्‍नी समुदाय के लोगों की अलग है मान्‍यता शब-ए-बारात की शुरूआत शिया मुसलमानों के बारहवें इमाम मुहम्मद अल-महदी के जन्म से मानी जा सकती है. शिया समुदाय में इस रात को उनके जन्मदिन के तौर पर मनाया जाता है. वहीं सुन्नी मुस्लिम समुदाय इस पर्व को इसलिए मनाते है क्‍योंकि उनका मानना है कि इस दिन, खुदा ने नूह के सन्दूक को जलप्रलय से बचाया था, यही वजह है कि दुनिया भर के लोग इस दिन को मनाते हैं.




शब-ए-बारात यानी क्षमा की रात

शब का अर्थ रात होता है और बरआत का अर्थ बरी होना होता है. इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक यह रात साल में एक बार शाबान महीने की 14 तारीख को सूर्यास्त के बाद शुरू होती है. इस्लाम में यह रात बेहद फजीलत की रात मानी जाती है. इस रात को मुस्लिम दुआएं मांगते हैं और अपने गुनाहों की तौबा करते हैं. शब-ए-बारात की सारी रात इबादत और तिलावत का दौर चलता है. इस रात अपने उन परिजनों, जो दुनिया से रुखसत हो चुके हैं, उनकी मगफिरत की दुआएं की जाती हैं.'

 




इस्लाम धर्म में शब-ए-बरात पर्व का बहुत महत्व है. मान्यता है कि इस रात अगर कोई इंसान शब-ए-बारात की रात सच्चे दिल से अल्लाह की इबादत करते हुए अपने पापों के लिए माफी मांगता है तो अल्लाह उसके सारे पापों को माफ कर देता है. 




कैसे मनाया जाता है शब-ए-बारात

शब-ए-बारात शब-ए-बारात की सारी रात इबादत और तिलावत का दौर चलता है. इस रात लोग अपने मृत परिजनों के लिए मगफिरत की दुआएं की जाती हैं. लेकिन कुछ लोग इस रात को शोर-शराबा करते हैं, जश्न मनाते हैं और आतिशबाजियां भी छुड़ाते हैं. लेकिन उलेमा इस दिन आतिशबाजियां छुड़ाना हराम मानते हैं. उनके अनुसार शब-ए-बरात की रात जश्न नहीं केवल इबादत और प्रार्थना की जाती है. वहीं, इस दिन मस्जिदों में विशेष तैयारी की जाती है. मस्जिदों में इबादत के लिए आने वालों के लिए विशेष रूप से व्यवस्था की जाती है. शाम से लेकर फजर की नमाज तक लोगों की भीड़ जुटी रहती है. लोग कब्रिस्तान भी जाते हैं और फातिहा पढ़ते हैं. शब-ए-बरात के ठीक पंद्रह दिनों के बाद रमजान शुरू हो जाएगा. शाबान और रमजान का महीना मुसलमानों के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. यही वजह है कि शब-ए-बारात पर्व का काफी महत्व दिया जाता है.

 





दुनिया भर में इस्‍लाम धर्म के लोग मनाते हैं यह त्योहार

शब-ए-बारात इस्लाम की सबसे पवित्र रातों में से एक है और इसे दुनिया भर में इस्‍लाम धर्म के लोग मनाते हैं. शब-ए-बारात भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, अजरबैजान और तुर्की सहित पूरे दक्षिण एशिया में खास तौर पर मनाया जाता है. साथ ही मध्य एशिया, जिसमें उजबेकिस्तान, ताजिकिस्तान, कजाकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और किर्गिस्तान शामिल हैं.
अधिक खबरें
Shubhanshu Returns to Earth: अंतरिक्ष स्पेस स्टेशन से वापस धरती लौटे शुभांशु शुक्ला, कैलिफोर्निया तट के पास की सुरक्षित लैंडिंग
जुलाई 15, 2025 | 15 Jul 2025 | 3:31 AM

18 दिन की अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) यात्रा के बाद वह ऐतिहासिक पल आ गया जब अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला धरती पर लौट आए. शुभांशु शुक्ला क्सिओम मिशन 4 (Ax-4) का हिस्सा थे जो स्पेसएक्स के ग्रेस (Grace) यान से लौटे और कैलिफोर्निया तट के पास प्रशांत महासागर में सुरक्षित लैंडिंग की.

AI से मजबूत होगा अमेरिका का डिफेंस सिस्टम: OpenAI, Google समेत 4 दिग्गज कंपनियों को मिली बड़ी जिम्मेदारी
जुलाई 15, 2025 | 15 Jul 2025 | 2:38 PM

अमेरिका ने अपने डिफेंस सिस्टम को भविष्य की लड़ाइयों के लिए और अधिक स्मार्ट और एडवांस बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाया है. अमेरिकी रक्षा मंत्रालय (Department of Defense - DoD) ने चार दिग्गज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनियों

स्वतंत्रता का दुरुपयोग कर रहे लोग: सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी, जानिए क्यों कही गई ये बात
जुलाई 15, 2025 | 15 Jul 2025 | 1:58 PM

सुप्रीम कौर्ट ने सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर शर्मिष्ठा पनोली हेट स्पीच मामले में गंभीर चिंता जताई है. इस केस में वजाहत खान द्वारा दर्ज एफआईआर (FIR)को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने सोशल मीडिया पर लोगों के बर्ताव पर भी टिप्पणी की.

समंदर में लैंडिंग और फिर 7 दिन का आइसोलेशन.. इस तरह शुभांशु शुक्ला की होगी धरती पर वापसी, जानिए पूरा प्लान
जुलाई 15, 2025 | 15 Jul 2025 | 12:42 PM

15 जुलाई 2025 की दोपहर एक ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनने जा रहा है, जब स्पेसएक्स का ड्रैगन अंतरिक्ष यान और एक्सिओम मिशन 4(Ax-4)का दलम पृथ्वी पर लौटेगा. यह मिशन 14 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से अलग हुआ था और अब अमेरिका के सैन डिएगो के पास प्रशांत महासागर में लैंडिंग की तैयारी में हैं.

Chaos On SpiceJet Flight: फ्लाइट के कॉकपिट में दो यात्रियों ने जबरन की घुसने की कोशिश, मचा हड़कंप
जुलाई 15, 2025 | 15 Jul 2025 | 8:02 AM

स्पाइसजेट की दिल्ली में मुंबई जा रही विमान में दो यात्रियों ने जबरन कॉकपिट में घुसने की कोशिश की. यह घटना 14 जुलाई 2025 को हुई. पायलट ने विमान को तुरंत रोककर वापस गेट पर लाने का फैसला किया.