न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड के गिरिडीह स्थित मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव से एक विवाहिता के साथ उसके पति के दोस्त द्वारा हीरोइन बनाने का झांसा देकर यौन शोषण का मामला सामने आया हैं.
सपनों का झांसा देकर महीनों तक संबंध बनाए
जानकारी के मुताबिक पीड़िता ने यह बताया है कि 14 अप्रैल, 2024 को राहुल उसे जबरन जमुई ले गया था, जिसके बाद उसे फिर कोडरमा और दिल्ली भी लेकर गया. जहां दिल्ली में एक कमरे में बंद करके उसने महिला के साथ बार-बार दुष्कर्म किया और कहा कि फिल्मों में जगह पाने के लिए यह सब करना पड़ता हैं. आरोपी राहुल पीड़िता को फिल्मी दुनिया में काम दिलाने का वादा कर महीनों तक उसका शारीरिक शोषण कर रहा था.
तबीयत बिगड़ने पर छोड़ा, फिर घर वापस आई
पीड़िता के अनुसार उसके लगातार विरोध करने और तबीयत खराब होने पर आरोपी ने उसे 22 जून, 2024 को गिरिडीह वापस लाकर बस स्टैंड पर छोड़ दिया और वहां से भाग गया. इसके बाद घर लौटकर पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश की जा रही हैं.
सजगता की आड़ में चालाकी
पीड़िता ने यह भी बताया है कि आरोपी अक्सर उसके पति से मिलने उसके घर आता था और बातचीत के दौरान उसकी सुंदरता की तारीफ कर उसे फिल्मों में काम दिलाने का झांसा देता था।. इस दौरान उसने पीड़िता की कई तस्वीरें खींची और उन्हें वायरल करने की धमकी देकर जबरन संबंध बनाए.
पुलिस इस मामले ही जांच में जुट चुकी हैं.