न्यूज 11 भारत
कैमूर/डेस्क: कैमूर जिले के भभुआ मोहनिया पथ पर परसिया गांव के पास स्कॉर्पियो और बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई जिससे बाइक पर सवार रहे दो लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई तीसरा युवक अस्पताल में दम तोड़ दिया. वही चौथे को प्राथमिक उपचार में करने के बाद बेहतर उपचार करने के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. मृतकों में भभुआ थाना क्षेत्र के बारे गांव के मंटू पटेल का पुत्र आदर्श पटेल, स्वर्गीय पप्पू तिवारी का पुत्र आदित्य तिवारी, जितेंद्र यादव का पुत्र भोलू यादव बताये जा रहे हैं. वहीं घायल प्रभु गोंड का पुत्र विकास गोंड बताया जा रहा है.
ग्रामीण कमलेश सिंह और देव कृष्ण तिवारी ने बताया बाइक से चार लड़के बारे गांव जा रहे थे तभी मोहनिया से तेज रफ्तार स्कॉर्पियो में आमने-सामने की टक्कर हो गई है. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है. वही एक लड़का गंभीर रूप से घायल है. उसको बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. हम चाहते हैं कि गरीब बच्चे हैं सभी के परिजनों को आर्थिक सहायता राशि प्रदान किया जाए.