Friday, Jul 18 2025 | Time 06:00 Hrs(IST)
टेक वर्ल्ड


सावन शिवरात्रि आज, सावन में रुद्राभिषेक (Rudrabhishek)विशेष फलदायी

सनातन धर्म की सबसे प्रभावशाली पूजा है रुद्राभिषेक, लगता है तीन से चार घंटे का वक्त
सावन शिवरात्रि आज, सावन में रुद्राभिषेक (Rudrabhishek)विशेष फलदायी

न्यूज11 भारत 


रांची:  आज सावन महीने की शिवरात्रि है. और मंगला गौरी व्रत भी ,सावन का मंगलवार शिव-पार्वती की पूजा का विशेष दिन होता है. सावन महीने के हर मंगलवार को मंगला गौरी व्रत किया जाता है. वैसे तो ये व्रत खासतौर पर महिलाएं करती हैं, लेकिन पति और पत्नी दोनों एक साथ इस दिन व्रत-उपवास और पूजा करते हैं. ऐसी मान्यता है कि इस व्रत से महिलाओं को देवी पार्वती अखंड सौभाग्यवती होने का वरदान देती हैं. 

 

सावन के महीने में रुद्राभिषेक

 

भगवन शिव का आशीर्वाद पाने के लिए लोग उनकी पूजा करते हैं और शिवलिंग पर मंत्रों का जाप करते हुए विशेष वस्तुएं अर्पित करते हैं अर्थार्थ चढ़ाते हैं. वैसी पूजन विधि जिससे शिवजी की पूजा कर सभी समस्याओं का नाश होता है उसे रुद्राभिषेक कहा जाता है. सावन के महीने में रुद्राभिषेक का भी विशेष महत्व होता है. शिवपुराण के रुद्रसंहिता में बताया गया है कि सावन के महीने में रुद्राभिषेक (Rudrabhishek) करना विशेष फलदायी है. रुद्राभिषेक में भगवान शिव का पवित्र स्नान कराकर पूजा-अर्चना की जाती है. हिन्दू सनातन धर्म में सबसे प्रभावशाली पूजा मानी जाती है जिसका फल तत्काल प्राप्त होता है. इससे भगवान शिव प्रसन्न होकर भक्तों के सभी कष्टों का अंत करते हैं और सुख-शांति और समृद्धि प्रदान करते हैं. 

 


 

रुद्राभिषेक का महत्व (Rudrabhishek Importance)

 

सर्वदेवात्मको रुद्र: सर्वे देवा: शिवात्मका: अर्थात् सभी देवताओं की आत्मा में रुद्र उपस्थित हैं और सभी देवता रुद्र की आत्मा में हैं. जैसा की मंत्र से साफ है कि रूद्र ही सर्वशक्तिमान हैं. रुद्राभिषेक में भगवान शिव के रुद्र अवतार की पूजा की जाती है. यह भगवान शिव का प्रचंड रूप है समस्त ग्रह बाधाओं और समस्याओं का नाश करता है. सावन के महीने में रुद्र ही सृष्टि का कार्य संभालते हैं, इसलिए इस समय रुद्राभिषेक अधिक और तुरंत फलदायी होता है. इससे अशुभ ग्रहों के प्रभाव से जीवन में चल रही परेशानी भी दूर होती है, परिवार में सुख समृद्धि और शांति आती है.

 

रुद्राभिषेक की तैयारी 

 

भगवन भोलेनाथ सभी मानसजन के भगवान है ,इनकी पूजा हमेशा सहज और सात्विक होती है, वो सबकी मनोकामना पूरी करते है. कई बार हम मंदिर में जाकर रुद्राभिषेक नही कर पाते है. तब हम अपने घर में ही रुद्राभिषेक कर सकते है. अपने घर में ही रुद्राभिषेक करने के लिए घर में मिट्टी का शिवलिंग बनाया जाता है, अगर पारद शिवलिंग है तो यह बहुत अच्छा है. सबसे पहले भगवान गणेश की पूजा होती है. फिर माता पार्वती, भगवान गणेश, नौ ग्रह, माता लक्ष्मी, सूर्यदेव, अग्निदेव, ब्रह्मदेव, पृथ्वी माता और गंगा माता आदि कि पूजा करनी चाहिए . इसके बाद भगवान शिव, माता पार्वती और नवग्रहों के लिए आसन या सीटें तैयार की जाती हैं. फिर देवी-देवताओं पर रोली, अक्षत और फूल चढ़ाया और भोग लगाया जाता है.

 

आवश्यक सामग्री

 

रुद्राभिषेक के लिए गाय का घी, चंदन, फूल, मिठाई, फल, गंध, धूप, कपूर, पान का पत्ता, शहद, दही, ताजा दूध, गुलाबजल, गन्ने का रस, नारियल का पानी, चंदन पानी, गंगाजल, पानी, सुपारी और नारियल आदि की जरुरत होती है . अगर हम अन्य सुगंधित पदार्थ शिव को अर्पण करना चाहते हैं तो वह भी चढ़ा सकते है. श्रृंगी (गाय के सींग से बना अभिषेक का पात्र) श्रृंगी पीतल या फिर अन्य धातु का भी बाजार में उपलब्ध होता है. रुद्राष्टाध्यायी के एकादशिनि रुद्री के ग्यारह आवृति पाठ किया जाता है. इसे ही लघु रुद्र कहा जाता है. शिवलिंग से बहने वाले पानी को इकट्ठा करने की व्यवस्था करें और फिर वेदी पर रखें.

 

कैसे किया जाता है रुद्राभिषेक

 


  • घर पर शिवलिंग को उत्तर दिशा में रखकर और पूर्व की तरफ मुख करके बैठना चाहिए

  • अभिषेक श्रृंगी में गंगाजल से शुरूकरके फिर उसी से गन्ने का रस, शहद, दही, दूध आदि जितने भी तरल पदार्थ हैं अभिषेक करना चाहिए 

  • भगवान शिव को चंदन से लेप लगा कर उन्हें पान का पत्ता, सुपारी आदि सभी चीजें अर्पित किया जाता है 

  • इसके बाद भगवान शिव को भोग  लगाया जाता है  इसके बाद भगवान शिव के मंत्र का 108 बार जप करें और फिर आरती उतारें

  • भगवान शिव का रुद्राभिषेक करते समय महामृत्युंजय मंत्र, शिव तांडव स्तोत्र, ओम नम: शिवाय या फिर रुद्रामंत्र का जप किया जाता है

  • अभिषेक के समय घर पर सभी लोग रहें तो अच्छा है , और ओम नम: शिवाय मंत्र का जप करते रहना चाहिए. अभिषेक से एकत्रित पानी को पूरे घर में छिड़कना चाहिए तत्पश्चात पानी को पीने के लिए इस्तेमाल करना चाहिए. माना जाता है कि इससे सभी रोग दूर हो जाते हैं.

  • धनवृद्धि के लिए शहद एवं घी से अभिषेक, तीर्थ के जल से अभिषेक करने पर मोक्ष, इत्र मिले जल से अभिषेक करने से बीमारी नष्ट होती है. पुत्र प्राप्ति के लिए दुग्ध से और यदि संतान उत्पन्न होकर मृत पैदा हो तो गोदुग्ध से रुद्राभिषेक करें करना चाहिए.


 

रुद्राभिषेक मंत्र (Rudrabhishek Mantra)

 

मयस्कराय च नम: शिवाय च शिवतराय च ॥ ब्रह्मा शिवो मे अस्तु सदाशिवोय्‌ ॥ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि।

 
अधिक खबरें
Shubhanshu Returns to Earth: अंतरिक्ष स्पेस स्टेशन से वापस धरती लौटे शुभांशु शुक्ला, कैलिफोर्निया तट के पास की सुरक्षित लैंडिंग
जुलाई 15, 2025 | 15 Jul 2025 | 3:31 AM

18 दिन की अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) यात्रा के बाद वह ऐतिहासिक पल आ गया जब अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला धरती पर लौट आए. शुभांशु शुक्ला क्सिओम मिशन 4 (Ax-4) का हिस्सा थे जो स्पेसएक्स के ग्रेस (Grace) यान से लौटे और कैलिफोर्निया तट के पास प्रशांत महासागर में सुरक्षित लैंडिंग की.

AI से मजबूत होगा अमेरिका का डिफेंस सिस्टम: OpenAI, Google समेत 4 दिग्गज कंपनियों को मिली बड़ी जिम्मेदारी
जुलाई 15, 2025 | 15 Jul 2025 | 2:38 PM

अमेरिका ने अपने डिफेंस सिस्टम को भविष्य की लड़ाइयों के लिए और अधिक स्मार्ट और एडवांस बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाया है. अमेरिकी रक्षा मंत्रालय (Department of Defense - DoD) ने चार दिग्गज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनियों

चीनी DeepSeek ऐप पर फिर लटकी बैन की तलवार, अब जर्मनी ने उठाया सख्त कदम
जुलाई 06, 2025 | 06 Jul 2025 | 4:18 AM

भारत में TikTok, PUBG और Free Fire जैसे कई चीनी ऐप्स पहले ही बैन किए जा चुके हैं. अब एक और चाइनीज ऐप DeepSeek पर सवाल खड़े हो गए हैं. लेकिन इस बार विवाद भारत में नहीं बल्कि जर्मनी में हुआ है, जहां इस ऐप पर डेटा चोरी और प्राइवेसी उल्लंघन के आरोप लगे हैं.

ChatGPT निकला ‘झोला छाप डॉक्टर’: बच्चे को बताई गलत बीमारी, अस्पताल में निकली Anxiety Attack की सच्चाई
जुलाई 05, 2025 | 05 Jul 2025 | 6:09 PM

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आंख बंद कर भरोसा करना अब खतरनाक साबित होने लगा है. हाल ही में एक 14 वर्षीय स्कूली बच्चे को पेट में तेज़ दर्द की शिकायत हुई, तो उसके माता-पिता ने डॉक्टर के पास ले जाने से पहले ChatGPT से सलाह ली लेकिन जो जवाब मिला, उसने उन्हें गलत दिशा में भेज दिया.

25 साल बाद Microsoft ने छोड़ा पाकिस्तान का साथ, अब किसका लेगा सहारा?
जुलाई 05, 2025 | 05 Jul 2025 | 4:11 PM

पाकिस्तान की टेक इंडस्ट्री इन दिनों एक बड़े झटके से जूझ रही है. दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनियों में शुमार Microsoft ने पाकिस्तान में अपने लगभग पूरे ऑपरेशन्स बंद कर दिए हैं. अब देश में सिर्फ एक ऑफिस बचा है, जहां पांच कर्मचारी कार्यरत हैं. कंपनी के इस फैसले से न केवल टेक इंडस्ट्री, बल्कि सरकार और शिक्षा क्षेत्र में भी हलचल मच गई है.