न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: युपी के मेरठ से सौरभ शुक्ला हत्याकांड की खबर पुरे देश में चर्चा का केंद्र बना हुआ है, प्रत्येक दिन इससे जुड़ी एक से एक सनसनीखेज मामले सामने आ रही है. पुलिस के अनुसार पहले मुस्कान और साहिल ने मिलकर सौरभ की हत्या की फिर उसके बाद शव के टुकड़े को अपने शूटकेस मे रखकर अपना घर ले गया.
बताया जा हा है कि साहिल शुक्ला जादू टोना में काफी विश्वास रखता था. उनके कमरे से ऐसी कई चीजें बरामद की गई जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है. पुलिस ने साहिल के कमरे को फिलहाल सील कर दिया गया है. ऐसे में शंका जताई जा रही है कि साहिल शुक्ला कहीं काला जादू को लेकर ही तो सौरभ का कटा सर बैग में डालकर अपना घर ले गया हो. शव को ड्रम में डाल कर सीमेंट से पैक कर दिया गया है. फिलहाल साहिल के कमरे को पुलिस ने सील कर लिया है. फिलहाल इसकी जांचपड़ताल चल रही है. पुलिस जब साहिल के कमरे में गई तो वहां बहुत तरह के डरावने चित्र दिखाई दिए. दीवार पर अजीब गरीब आकृतियां भी दिखआई दी, नशे की चीजें भी बिखरी पड़ी मिली. कमरे में सौरभ का स्केच भी मिला. साहिल के पहनावे से भी लग रहा था कि कहीं कहीं वो काला जादू तो नहीं कर रहा है.
मेरठ की पुलिस भी आत्माओं में विशवास रखने की बात साहिल को लेकर बता रही है. बता दें कि साहिल की मां काफी पहले गुजर चुकी थी और अपने कमरे में वो अकेला जिंदगी बिताया करता था. उनके घर में सिर्फ साहिल और उनकी बुढ़ी नानी रहती थी.
साहिल के अंधविश्वासी होने का ही फायद मुस्कान ने उठाया ऐसा आरोप जताया जा रहा है. मुस्कान साहिल को उसकी मां बनकर चैट किया करती थी. इसी कारण साहिल मुस्कान से और प्यार करने लगा थी.
पुलिस का कहना है कि मुस्कान अपने प्रेमी के साथ मिलकर काफी पहले से सौरभ की हत्या का प्लान कर रही थी. पिछले 4 मार्च को साहिल ने सौरभ को न सिर्भ जान से मारा बल्कि शव के टूकड़े टूकड़े कर के ड्रम में डालकर सीमेंट से जाम भी कर दिया. फिर दोनो घुमने हिमाचल चले गए.