Tuesday, Jun 17 2025 | Time 02:51 Hrs(IST)
झारखंड


चाचा के हत्या के आरोप में ग्रामीण मुंडा का किया था गला रेत कर हत्या, पुलिस ने मामले का किया खुलासा

चाचा के हत्या के आरोप में ग्रामीण मुंडा का किया था गला रेत कर हत्या, पुलिस ने मामले का किया खुलासा

रोहन निषाद/न्यूज़11 भारत


चाईबासा/डेस्क: पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस ने खूंटपानी के बासाहातु गांव में ग्रामीण मुंडा मंजीत हाईबुरु हत्या कांड का मामला आखिर एक सप्ताह में सुलझा लिया. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. घटना के संबंध में चाईबासा सीडीपीओ बहामन टुटी ने बताया कि  चाईबासा जिला के मुफ्फसिल थाना पाण्ड्राशाली ओपी अन्तर्गत ग्राम गम्हरिया के समीप बासाहातु के ग्रामीण मुण्डा मंजीत हाईबुरू को चाईबासा का अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. घटना के संबंध में मृतक के भाई शेखर हाईबुरू के द्वारा मुफ्फसिल पाण्ड्राशाली ओपी थाना कांड  अन्तर्गत अज्ञात अपराधकर्मी के विरुद्ध कांड वर्ज कराया गया था.घटना की गंभीरता को देखते हुए  एसपी आशुतोष शेखर के द्वारा त्वरित कार्रवाई हेतु टीम का गठन किया गया. टीम के द्वारा कांड का उदभेदन करते हुए अनुसंधान के में मुफ्फसिल पाण्ड्राशाली ओपी गांव साठ-दोपाई गांव निवासी 30 वर्ष गंगाराम तियु, और चाईबासा मुफ्फसिल थाना अंतर्गत सुपलसाई गांव निवासी 35 वर्ष नागुरी तियु रविवार को गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्तों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. 

 

आरोपी के निशानदेही में पिस्टल चाकू बरामद 

पुलिस का पूछताछ में अभियुक्त गंगाराम तियु के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू, ग्लब्स, मोटरसाईकिल, 02 (दो खोखा), पिस्टल, अभियुक्त के द्वारा घटना के समय पहने गये कपड़ा को जप्त किया गया है.

 

चाचा का हत्या का बदला लिया आरोपी ने

पुलिस का पूछताछ में आरोपी गंगाराम तियु ने बताया कि जनवरी 2025 में गंगाराम तियु के चाचा बागुन तियु की मृत्यु सडक दुर्घटना में हो गई थी, उस समय गंगारान तियु बंगलौर में काम करता था. घटना की जानकारी मिलने पर वह दोपाई अपना गांव आया और आस-पास के लोगों से घटना के बारे में पता किया, जिससे उसे जानकारी मिली कि बागुन तियु की मृत्यु को सड़क दुर्घटना का रूप दिया गया है, जबकि उसकी हत्या की गई है, जिसमें बासाहातु के ग्रामीण मुण्डा मंजित हाईबुरु का मुख्य रूप से हाथ है, क्योंकि इनके जमीन एवं रास्ते के विवाद के संबंध में ग्रामीण मुण्डा द्वारा विपक्ष के लोगों का साथ दिया जा रहा था. फिर आगे इसी प्रतिशोध में  गंगाराम तियु द्वारा अपनी सुरक्षा एवं अपने चाचा का हत्या कराने में शामिल मंजीत हाईबुरू की हत्या करने के उद्देश्य से अपनी चाची नागुरी तियु के मदद से पिस्टल एवं चाकू खरीदा गया और पिस्टल को लोड कर अपने साथ हमेशा रखने लगा. इसके बाद 11 मई को रात्री में अपने गाँव के दोस्तों के साथ बियर पीने के क्रम में ज्ञात हुआ कि साथ बैठे दोस्तों में एक बासाहातु का ग्रामीण मुण्डा मंजित भी है. बियर पीने के बाद अपने गाँव के दोस्तों के साथ मंजीत को अपने गाँव बासाहातु छोड़ने के क्रम में ग्राम गम्हरिया के पास पहले पिस्टल से उसके कान के पास सटाकर फायर किया गया. अपने सभी दोस्त के ईधर-उधर चले जाने के बाद वह पुनः अपने भाई सनातन तियु के साथ यह पक्का करने के लिये घटनास्थल पर गया, कि मंजीत जिंदा है कि मर गया. लेकिन उसे अब भी जिंदा पाकर पिस्टल से दो बार और फायर किया. लेकिन पिस्टल में गोली फँस जाने के कारण मंजीत नहीं मरा. जिसके बाद फिर से अपने भाई के साथ घर वापस आकर पहले से रखे गये चाकू एवं ग्लब्स को साथ में ले जाकर घटनास्थल पर पहुँचकर जिंदा पाकर ग्लब्स पहनकर चाकू से गला रेतकर हत्या कर दिया एवं घटना में प्रयुक्त सामानों अन्यत्र छुपा दिया गया.

 

जप्त समानों की सुची 

1 एक पिस्टल,दो (02) खोखा, चाकू, मोटरसाईकिल

 

छापामारी दल में शामिल पुलिसकर्मी

पु०अ०नि० मृणाल कुमार, ओ०पी० प्रभारी पाण्ड्राशाली, पु० अ०नि० राजकुमार भगत

स०अ०नि० सुनिल कुमार यादव ,स०अ०नि० जितेन्द्र कुमार  ओपी,पाण्ड्राशाली ओ०पी० का सशस्त्र बल शामिल थे.

 
अधिक खबरें
बेड़ो अंचल अंतर्गत महादानी मैदान के 100 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा, 17 जून प्रातः 06:00 बजे से अगले आदेश तक रहेगा प्रभावी
जून 16, 2025 | 16 Jun 2025 | 9:10 PM

बेड़ो अंचल अंतर्गत महादानी मैदान के 100 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा जारी होगी. बी०एन०एस०एस० की धारा-163 के अंतर्गत अनुमण्डल पदाधिकारी, रांची सदर ने जारी की निषेधाज्ञा. दिनांक 17.06.2025 के प्रातः 06:00 बजे से अगले आदेश तक निषेधाज्ञा प्रभावी रहेगा. बेड़ो महादानी मंदिर परिसर के समीप आदिवासी सरना समाज की बैठक और जमीन की घेराबंदी के मद्देनजर जारी आदेश किया गया. पूर्व में बवाल हो चुका है. बेड़ो थाने में भी तोड़फोड़ और पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की गई थी.

1 करोड़ 53 लाख से अधिक की साइबर ठगी का खुलासा, UP से गिरफ्तार हुआ आरोपी
जून 16, 2025 | 16 Jun 2025 | 9:02 PM

1 करोड़ 53 लाख से अधिक की साइबर ठगी का खुलासा हुआ है. साइबर ठग आसिफ को यूपी पुलिस की मदद से उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है. व्हाट्सएप के माध्यम से संपर्क कर राशि को 5 से 10 गुणा करने का लालच देकर ठगी की गई. व्हाट्सएप पर लिंक भेजकर व्यक्ति को जाल में फंसाया गया.

चान्हो और मांडर प्रखण्ड में 1 करोड़ 73 लाख की शेड निर्माण योजना का कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने किया शिलान्यास
जून 16, 2025 | 16 Jun 2025 | 8:41 PM

झारखंड के ग्रामीण इलाकों में जर्जर हाट-बाजार भवनों की सूरत बदलने की प्रक्रिया आरंभ हो गई है. ग्रामीण हाट-बाजार को नया रूप देने के लिए शेड निर्माण की योजना तैयार की गई है. इसी कड़ी में राज्य की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने चान्हो प्रखण्ड के टांगर कृषि हाट बाजार और मांडर प्रखण्ड के टांगर बसली हाट बाजार में शेड निर्माण योजना का शिलान्यास किया. दोनों बाजार में शेड निर्माण पर करीब 1 करोड़ 73 लाख रुपये खर्च होंगे. जिसमें 2300 स्क्वायर फीट पर शेड का निर्माण, बाजार परिसर में सोलर लाइट सुविधा, पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग शौचालय का निर्माण के साथ शुद्ध पेय जल की व्यवस्था होगी.

नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने के मामले में दोषी पवन लोहरा को 20 साल की सजा
जून 16, 2025 | 16 Jun 2025 | 7:57 PM

नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने के मामले में दोषी करार पवन लोहरा को 20 साल की सजा सुनाई गई है. साथ ही 75 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है. जुर्माना नहीं भरने पर डेढ़ साल की अतिरिक्त सजा भुगतना होगा. पॉक्सो की विशेष कोर्ट ने ये सजा सुनाया है.

विकसित और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सिद्धि मिल रही है: संजय सेठ
जून 16, 2025 | 16 Jun 2025 | 7:43 PM

रांची महानगर द्वारा आयोजित संकल्प सभा सुखदेव नगर मंडल एवं धुर्वा मंडल में आयोजित की गई. इस संकल्प सभा में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, रांची के विधायक सीपी सिंह सम्मिलित हुए. इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने सभी को संकल्प दिलाया. संजय सेठ ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रप्रथम के साथ सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित सरकार के 11 वर्ष पूर्ण हुए. आज भाजपा मुख्यालय में भारत सरकार के केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने संबोधित किया.