झारखंडPosted at: जुलाई 08, 2025 रॉयल कंपनी की मनमानी से छात्र-छात्राओं पर आफत, बड़ी घटना टली
न्यूज़11 भारत
चतरा/डेस्क: चतरा टंडवा क्षेत्र में रेलवे लाइन निर्माण और कंस्ट्रक्शन कार्य में लगी रॉयल कंपनी की मनमानी से छात्र छात्रों के साथ आज बड़ी घटना टल गई. टंडवा प्रखंड कार्यालय से सरकारी साईकिल लेकर छात्रो से भरा ऑटो दलदल कीचड़मय सड़क मे अनियंत्रित होकर ऑटो पलट गया. घटना में ऑटो पर सवार स्कूली छात्र बाल-बाल बचे गए. ऑटो मे लोड सरकारी साइकिल क्षतिग्रस्त हो गया. घटना टंडवा प्रखंड क्षेत्र के फुलवरिया गांव की है. घटना से आक्रोशित लोगों ने शिवपुर-कठौतिया रेलवे लाईन निर्माण मे लगी रॉयल कंपनी, झांझरिया पॉवर पर कार्रवाई का मांग किया है.