Thursday, May 29 2025 | Time 05:36 Hrs(IST)
बिहार


दिनदहाड़े बकरी व्यापारी से लूट, 54 हजार रुपए और मोबाइल लेकर फरार हुए हथियारबंद अपराधी

दिनदहाड़े बकरी व्यापारी से लूट, 54 हजार रुपए और मोबाइल लेकर फरार हुए हथियारबंद अपराधी
संत सरोज/न्यूज11 भारत

सुपौल/डेस्कः सुपौल के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां एनएच 327ई पिपरा त्रिवेणीगंज सड़क मार्ग पर आज दिन के करीब एक बजे दिनदहाड़े एक बकरी व्यापारी से हुई लूट की वारदात ने इलाके में दहशत फैला दी है. थाना क्षेत्र के भूड़ा में एनएच 327ई पिपरा-त्रिवेणीगंज सड़क मार्ग पर दिनदहाड़े हुई लूट की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. आज दोपहर कुरबानी की बकरी बेचकर घर लौट रहे एक व्यापारी से पांच अज्ञात अपराधियों ने 54 हजार रुपए और मोबाइल लूट लिया. विरोध करने पर अपराधियों ने व्यापारी पर जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग घायल को अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज चल रहा है. जख्मी की पहचान पिपरा थाना क्षेत्र के कटैया मिलिक वार्ड 13 निवासी मोहम्मद इदरीश के 40 वर्षीय पुत्र मोहम्मद ज़वारुद्दीन के रूप में हुई है. 

 

घायल ज़वारुद्दीन ने बताया कि वह त्रिवेणीगंज के मेला ग्राउंड स्थित मवेशी हाट में बकरी बेचने के बाद मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान थाना क्षेत्र के जागुर स्थित आईटीआई और मिक्चर प्लांट के बीच पुल के पास भूड़ा में पांच हथियारबंद अपराधियों ने उन्हें ओवरटेक कर रोका. अपराधी बिना नंबर की पल्सर और अपाची बाइक पर सवार थे. उन्होंने व्यापारी से 54 हजार रुपए और मोबाइल लूट लिया और बंदूक के बट और लोहे की रॉड से जानलेवा हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया. सूचना पर एसडीपीओ विपिन कुमार के नेतृत्व में थानाध्यक्ष रामसेवक रावत व पुलिस बल मौके पर पहुंचा और मामले की जांच शुरू की. जख्मी ने बताया कि घटना में शामिल सभी अपराधी त्रिवेणीगंज की ओर से ही आए थे और घटना को अंजाम देने के बाद वापस फिर त्रिवेणीगंज की ओर ही लौटे हैं. वहीं जख्मी के साथ अस्पताल पहुंचे दिवा गश्ती पुलिस सब इंस्पेक्टर अविनाश कुमार निराला ने बताया कि पीड़ित के अनुसार, लूट की राशि 50 से 55 हजार रुपए के बीच बताई जा रही है. उन्होंने कहा कि घटना में दो मोटरसाइकिल पर सवार पांच अपराधियों के शामिल होने की बात सामने आ रही है. वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने और अपराधियों की पहचान में जुट गई है.

 


एसपी ने अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी के दिए संकेत,मेला ग्राउंड में लोगों से की पूछताछ

इधर घटना की जानकारी मिलते ही एसपी शैशव यादव मंगलवार की शाम घटनास्थल का निरीक्षण किया और व्यापारी द्वारा मेला ग्राउंड में बेची गई बकरियों के बारे में भी विस्तृत जानकारी हासिल करने के लिए मेला ग्राउंड पहुंचे. एसपी ने मेला ग्राउंड में मौजूद लोगों से पूछताछ की और घटना के संदर्भ में विस्तार से बातचीत की. इसके साथ ही एसपी ने एसडीपीओ विपिन कुमार व थानाध्यक्ष रामसेवक रावत से भी घटनाक्रम की बारीकी से जानकारी ली. अपराधियों की पहचान के लिए एसपी ने थानाध्यक्ष को सीसीटीवी फुटेज खंगालने के निर्देश दिए हैं. ताकि अपराधियों को शीघ्र पकड़ा जा सके. एसपी शैशव यादव ने स्पष्ट किया कि पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विपिन कुनार ने कहा कि पुलिस लगातार सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है और जल्द ही अपराधियों को कानून के कटघरे में लाने में जुटी हुई है.


 

 

अधिक खबरें
नालंदा में जेडीयू नेता बाबर मल्लिक और उनके भाई के घर पुलिस छापेमारी, अवैध हथियार बरामदगी की आशंका
मई 28, 2025 | 28 May 2025 | 4:23 PM

नालंदा जिले के बैगनाबाद इलाके में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब पुलिस ने जेडीयू नेता बाबर मल्लिक और उनके भाई, पूर्व वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अकबर मल्लिक के घर पर बड़ी कार्रवाई करते हुए छापेमारी की. यह छापेमारी करीब छह घंटे तक चली, जिसमें भारी मात्रा में

कचहरी चौक पर हाई वोल्टेज ड्रामा: पत्नी के सामने पति को जबरन मोटरसाइकिल पर बिठाकर युवक फरार, परिवार सदमे में
मई 28, 2025 | 28 May 2025 | 4:18 PM

भागलपुर कहलगांव थाना क्षेत्र के सलेमपुर सैनो निवासी एक महिला ने अपने पति के गायब होने को लेकर कचहरी चौक पर लोगों से गुहार लगाते हुए कहीं की किसी

फिल्मी अंदाज में कोचिंग संस्थान के बाहर छात्रों के दो गुट भिड़े, दो घायल
मई 28, 2025 | 28 May 2025 | 3:55 PM

भागलपुर के बरारी थाना क्षेत्र स्थित डीआईजी कोठी के पास एक कोचिंग संस्थान में मंगलवार देर शाम छात्रों के दो गुटों में जबरदस्त मारपीट हो गई।

फुलवरिया में जमीनी विवाद ने लिया हिंसक रूप, पूर्व वार्ड सदस्य के पति पर पक्षपातपूर्ण हमले का आरोप
मई 28, 2025 | 28 May 2025 | 3:51 PM

भागलपुर के बाईपास थाना क्षेत्र अंतर्गत बैजानी पंचायत के फुलवरिया गांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ जमीनी विवाद ने हिंसक रूप धारण कर लिया इस पूरे घटनाक्रम में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि एक पूर्व वार्ड सदस्य चंदा देवी के पति कोरस राय ने खुलेआम

चार बच्चों की मां प्रेमी संग फरार, पति ने जोगसर थाना में दर्ज कराई शिकायत, थाने में मचा हाई वोल्टेज ड्रामा
मई 28, 2025 | 28 May 2025 | 3:45 PM

भागलपुर,जिले के जोगसर थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है जहां चार बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई घटना के बाद पति ने जोगसर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है मामला सामने आते ही थाने में लोगों की भारी भीड़ जुट गई और हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला.