संत सरोज/न्यूज11 भारत
सुपौल/डेस्कः सुपौल के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां एनएच 327ई पिपरा त्रिवेणीगंज सड़क मार्ग पर आज दिन के करीब एक बजे दिनदहाड़े एक बकरी व्यापारी से हुई लूट की वारदात ने इलाके में दहशत फैला दी है. थाना क्षेत्र के भूड़ा में एनएच 327ई पिपरा-त्रिवेणीगंज सड़क मार्ग पर दिनदहाड़े हुई लूट की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. आज दोपहर कुरबानी की बकरी बेचकर घर लौट रहे एक व्यापारी से पांच अज्ञात अपराधियों ने 54 हजार रुपए और मोबाइल लूट लिया. विरोध करने पर अपराधियों ने व्यापारी पर जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग घायल को अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज चल रहा है. जख्मी की पहचान पिपरा थाना क्षेत्र के कटैया मिलिक वार्ड 13 निवासी मोहम्मद इदरीश के 40 वर्षीय पुत्र मोहम्मद ज़वारुद्दीन के रूप में हुई है.
घायल ज़वारुद्दीन ने बताया कि वह त्रिवेणीगंज के मेला ग्राउंड स्थित मवेशी हाट में बकरी बेचने के बाद मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान थाना क्षेत्र के जागुर स्थित आईटीआई और मिक्चर प्लांट के बीच पुल के पास भूड़ा में पांच हथियारबंद अपराधियों ने उन्हें ओवरटेक कर रोका. अपराधी बिना नंबर की पल्सर और अपाची बाइक पर सवार थे. उन्होंने व्यापारी से 54 हजार रुपए और मोबाइल लूट लिया और बंदूक के बट और लोहे की रॉड से जानलेवा हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया. सूचना पर एसडीपीओ विपिन कुमार के नेतृत्व में थानाध्यक्ष रामसेवक रावत व पुलिस बल मौके पर पहुंचा और मामले की जांच शुरू की. जख्मी ने बताया कि घटना में शामिल सभी अपराधी त्रिवेणीगंज की ओर से ही आए थे और घटना को अंजाम देने के बाद वापस फिर त्रिवेणीगंज की ओर ही लौटे हैं. वहीं जख्मी के साथ अस्पताल पहुंचे दिवा गश्ती पुलिस सब इंस्पेक्टर अविनाश कुमार निराला ने बताया कि पीड़ित के अनुसार, लूट की राशि 50 से 55 हजार रुपए के बीच बताई जा रही है. उन्होंने कहा कि घटना में दो मोटरसाइकिल पर सवार पांच अपराधियों के शामिल होने की बात सामने आ रही है. वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने और अपराधियों की पहचान में जुट गई है.
एसपी ने अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी के दिए संकेत,मेला ग्राउंड में लोगों से की पूछताछ
इधर घटना की जानकारी मिलते ही एसपी शैशव यादव मंगलवार की शाम घटनास्थल का निरीक्षण किया और व्यापारी द्वारा मेला ग्राउंड में बेची गई बकरियों के बारे में भी विस्तृत जानकारी हासिल करने के लिए मेला ग्राउंड पहुंचे. एसपी ने मेला ग्राउंड में मौजूद लोगों से पूछताछ की और घटना के संदर्भ में विस्तार से बातचीत की. इसके साथ ही एसपी ने एसडीपीओ विपिन कुमार व थानाध्यक्ष रामसेवक रावत से भी घटनाक्रम की बारीकी से जानकारी ली. अपराधियों की पहचान के लिए एसपी ने थानाध्यक्ष को सीसीटीवी फुटेज खंगालने के निर्देश दिए हैं. ताकि अपराधियों को शीघ्र पकड़ा जा सके. एसपी शैशव यादव ने स्पष्ट किया कि पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विपिन कुनार ने कहा कि पुलिस लगातार सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है और जल्द ही अपराधियों को कानून के कटघरे में लाने में जुटी हुई है.