न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: CID कोर्ट ने धनबाद जेल में गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या करने वाले मुख्य आरोपी रितेश यादव उर्फ सुंदर महतो बेल देने से इनकार कर दिया है. बता दें कि रितेश यादव पर यह आरोप है कि उसने एक पिस्टल से गैंगस्टर अमन सिंह को नौ गोली मारी थी. उस पिस्टल के मग्जिन मैगजीन में कुल 14 गोलियां थी. अमन सिंह जब अस्पताल वार्ड के बेड में लेटे हुए गाना सुन रहा था, तब रितेश यादव उर्फ सुंदर महतो उसके पास गया और उसपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. ऐसे में अंत में अमन के सिर पर गोली लगी.
जब रितेश को को इस बात की पूरी तरह से संतुष्टि हो गई कि अमन मर गया है, तब उसने जेल परिसर से बाहर बेकारबांध की तरफ पिस्टल को फेंक दिया. बता दें कि 3 दिसंबर 2023 को धनबाद जेल में गैंगस्टर अमन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
इस हत्या की घटना की जांच CID ने की है. इस मामले में CID अब तक 10 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर चुकी है. इस मामले में हाईकोर्ट ने कुछ अभियुक्तों को बेल दे दी है. लेकिन इस मामले के मुख्य अभियुक्त रितेश को CID कोर्ट ने बेल देने से इनकार कर दिया है.