Saturday, Jul 27 2024 | Time 10:40 Hrs(IST)
 logo img
  • Jharkhand weather पूरे राज्य में जबरदस्त बारिश होने के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया yellow alert
झारखंड


रांची में मिला समुद्र मंथन के अवशेष! देखें Video

रांची में मिला समुद्र मंथन के अवशेष! देखें Video

शाहनवाज अख्तर / न्यूज11 भारत


रांचीः कल्पतरु वृक्ष स्वर्ग का एक विशेष वृक्ष है. वेद और पुराणों में इसका उल्लेख मिलता है. इधर, राजधानी रांची के डोरंडा में भी 3 कल्पतरु वृक्ष मौजूद है जिसका पेड़ और उसका फल इन दिनों फिर से काफी चर्चों में है. दरअसल, ताजा रिसर्च में कल्पतरु पेड़ के बारे में कई दिलचस्प तथ्य सामने आए हैं. रांची यूनिवर्सिटी के एनवायरमेंटल साइंस के एक छात्र निखिल मेहुल ने इन पेड़ों को लेकर रिसर्च किए है. जिसमें कई दिलचस्प तथ्य उभरकर सामने आए है. छात्र के मुताबिक, 5000 वर्ष पूर्व समुद्र मंथन के समय 9 अन्य चीजों के साथ यह पेड़ अस्तित्व में आया था. 


डोरंडा में मौजूद इन पेड़ों को लेकर रांची डीएफओ (DFO) श्रीकांत वर्मा ने कहा कि यह अत्यंत ही खास और दुर्लभ पेड़ हैं. जिनको बचाना बेहद जरूरी है उन्होंने कहा कि पुराणों में इसे स्वर्ग का पेड़ कहा जाता है. इस पेड़ के चारों ओर बैरिकेडिंग भी कराई गई है. ताकि इन पेड़ों को सुरक्षित रखा जा सकें. 


मिलते हैं जबरदस्त औषधीय गुण 


वहीं इस पेड़ के बारे रिसर्च कर रहे रांची यूनिवर्सिटी के छात्र निखिल ने भूगर्भ जल को बचाने में कल्पतरु की भूमिका को समझते हुए कल्पतरु प्लांटेशन का अभियान छेड़ा है और अब तक सैकड़ों कल्पतरु के पेड़ लगा चुके हैं. निखिल के मुताबिक कल्पतरु के फल में जबरदस्त औषधीय गुण होते है कल्पतरु के फल में संतरे से 5 गुना अधिक विटामिन C पाया जाता है. छात्र ने कहा कि कल्पतरू की जड़ में जबरदस्त जल संग्रहण क्षमता होती है, मतलब जहां कल्पतरु का पेड़ होता है वहां आसपास पानी की समस्या नहीं होती. 


ये भी पढ़ें... Apple भारत में लॉन्च करेगी अपना क्रेडिट कार्ड


देश में मौजूद है कुल 9 कल्पतरु के पेड़

बता दें, बता दें, देश में कुल 9 कल्पतरु वृक्ष मौजूद है जिनमें पिछले 2 दशक पहले 4 कल्पतरू पेड़ अकेले रांची के डोरंडा में हुआ करते थे जिसमें से एक वृक्ष अचानक बारिश की वजह से गिर गया. उसके बाद आसपास के लोगों को यह मामलू हुआ कि यह पेड़ कल्पतरू है और यह कई हजार साल पुराना पेड़ है. बता दें, रांची में तीन कल्पतरू के वृक्ष अब भी मौजूद है.


गिरते भूगर्भ जल स्तर को रोकता है कल्पतरु


कल्पतरु का यह यह मानव सभ्यता की शुरुआत का गवाह है पौराणिक धर्मग्रंथों के मुताबिक, समुद्र मंथन के समय कल्पतरु वृक्ष से जो नौ रत्न प्राप्त हुए थे उनमें से यह कल्पतरु वृक्ष एक हाथ रत्न है. आए दिनों भूगर्भ जलों का स्तर लगातार नीचे चला जा रहा है जिससे लोगों को परेशानी होनी शुरू हो गई है. वहीं राजधानी रांची में गिरते भूगर्भ जल स्तर को अगर बचाना है तो ज्यादा से ज्यादा कल्पतरु वृक्ष लगाने की जरूरत है.


अधिक खबरें
टेंडर कमीशन मामले में पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की जमानत याचिका पर आज होगी सुनवाई
जुलाई 27, 2024 | 27 Jul 2024 | 7:37 AM

डर कमीशन मामले में पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की जमानत याचिका पर सुनवाई होगी. पीएमएलए की विशेष कोर्ट में सुनवाई होगी. ईडी जवाब दाखिल करेगी. 19 जुलाई को याचिका दाखिल कर आलमगीर आलम ने कोर्ट से जमानत की गुहार लगाया है.

Jharkhand weather पूरे राज्य में जबरदस्त बारिश होने के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया yellow alert
जुलाई 27, 2024 | 27 Jul 2024 | 7:14 AM

झारखंड के लगभग अधिकांश जगहों पर पिछले 48 घंटों के दौरान कहीं भारी और कहीं हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. इस बारिश के बावजूद, सामान्य से काफी कम बारिश हुई. इस दौरान दक्षिणी भागों की तुलना में झारखंड के उत्तरी भागों में कम बारिश हुई है. सावन के शुरू होते ही मानसून ने जोर पकड़ ली है.

आर्किटेक्ट विनोद सिंह को अग्रिम जमानत के लिए करना होगा इंतजार, ED ने जवाब दाखिल करने के लिए कोर्ट से मांगा समय
जुलाई 26, 2024 | 26 Jul 2024 | 5:48 AM

8.86 एकड़ जमीन फर्जीवाड़ा मामले का आरोपी आर्किटेक्ट विनोद कुमार सिंह को अग्रिम जमानत के लिए और इंतजार करना होगा. ईडी ने जवाब दाखिल करने के लिए कोर्ट से समय मांगा है. याचिका पर अगली सुनवाई पीएमएलए की विशेष कोर्ट में 5 अगस्त को होगी. ईडी ने विनोद कुमार सिंह को जमीन घोटाला मामले में चार्जशीटेड आरोपी बनाया है. उसपर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. विनोद सिंह ने गिरफ्तारी से बचने के लिए कोर्ट में याचिका दाखिल कर अग्रिम जमानत की गुहार लगाई है.

सदन में गरजे राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, उठाया शाह कमीशन की रिपोर्ट का मामला
जुलाई 26, 2024 | 26 Jul 2024 | 8:11 AM

शुक्रवार को राज्यसभा में सांसद दीपक प्रकाश ने शाह कमीशन की 1975 के आपातकालीन में हुए घोर अत्याचार पर रिपोर्ट को कांग्रेस द्वारा नष्ट करने का मुद्दा उठाया. सदन में उपस्थित सत्ता पक्ष के सदस्यों ने भी इस विषय को उठाने के लिए दीपक प्रकाश की सराहना और समर्थन किया. राज्यसभा के सभापति ने इस विषय पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए संसद में उपस्थित केंद्रीय मंत्री को निर्देश दिया कि इस रिपोर्ट को सार्वजनिक करने के लिए हर संभव प्रयत्न करें. उन्होंने उस काल खंड को "डार्केस्ट पीरियड ऑफ इंडियन डेमोक्रेसी" के रूप में संबोधित किया और इस विषय को अति महत्वपूर्ण बताया.

जमीन कारोबारी कमलेश को ED ने पूछताछ के बाद किया गिरफ्तार, आज की रात ईडी की कस्टडी में रहेगा
जुलाई 26, 2024 | 26 Jul 2024 | 8:29 AM

रांची के ईडी दफ्तर में जमीन कारोबारी कमलेश से पूछताछ जारी है. अगर वह पूछताछ के बाद ईडी की गिरफ्तारी से बच जाता है तो रांची पुलिस उसे गिरफ्तार करेगी. ऐसे में कमलेश की मुश्किल बढ़ सकती है. रांची पुलिस ED दफ्तर पहुंची है. डीएसपी हटिया के साथ बड़ी संख्या में पुलिस के जवान ईडी कार्यालय में मौजूद हैं. उसे आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया जा सकता है.