न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: कुछ समय पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटसे संन्यास लेने वाले दिग्गज ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने अब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से भी संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. हालांकि संन्यास लेने के बाद भी उनका क्रिकेट सफर जारी रहेगा. आर अश्विन ने सोशल मीडिया पर अपने संन्यास का ऐलान किया है. बता दे कि लम्बे समय तक चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से जुड़े रहने वाले आर. अश्विन दिल्ली कैपिटल्स (DC), पंजाब किंग्स (PBKS), राजस्थान रॉयल्स (RR) और राइजिंग पुणे सुपरजायंट का भी हिस्सा रह चुके हैं.
सोशल मीडिया पर अश्विन ने आईपीएल से संन्यास लेने की जानकारी देते हुए लिखाखा- दिन और इसलिए एक खास शुरुआत. कहते हैं हर अंत की एक नई शुरुआत होती है, एक आईपीएल क्रिकेटर के रूप में मेरा समय आज समाप्त हो रहा है, लेकिन विभिन्न लीगों में खेल के एक अन्वेषक के रूप में मेरा समय आज से शुरू हो रहा है. इतने सालों की शानदार यादों और रिश्तों के लिए सभी फ्रेंचाइजी का शुक्रिया अदा करना चाहूँगा, और सबसे ज़रूरी@IPL और @BCCI का, जो उन्होंने मुझे अब तक दिया है. आगे जो भी है उसका आनंद लेने और उसका पूरा लाभ उठाने के लिए उत्सुक हूं.
अब आगे क्या करेंगे अश्विन?
आईपीएस से संन्यास लेने के बाद भी आर अश्विन क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे. मगर कहां से इसका खुलासा तो उन्होंने नहीं किया है, लेकिन अश्विन की निगाहें अब अब दूसरे देशों की टी20 लीग पर है. बता दें कि आईपीएल भले ही दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट प्रीमियर लीग है, लेकिन कई देशों, जैसे, पाकिस्तान, वेस्ट इंडीज, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया में भी बड़ी प्रीमियर लीग खेली जाती हैं. सम्भव है कि अब इन देशों में खेली जाने वाली प्रीमियर लीग में से किसी में वह हाथ आजमाते हुए नजर आयें. वैसे बता दें, कि इन दिनों आर. अश्विन के सितारे कुछ गर्दिश में चल रहे हैं. पिछला आईपीएल भी उनके लिए कुछ खास नहीं गया. वैसे CSK ने जेद्दा में हुई मेगा नीलामी में उन्हें 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा था.
आईपीएल में अश्विन का कैसा रहा है प्रदर्शन?
आर अश्विन के आईपीएल करियर की शुरुआत 2009 में हुए थी. उसके बाद से अश्विन 16 सालों में 5 टीमों के लिए खेल चुके हैं. उनका आईपीएल सफर सीएसके के साथ ही शुरू हुआ था. 16 वर्षों में अश्विन ने कुल 221 आईपीएल मैच खेले, जिसमें 187 विकेट लिये. 1 अर्धशतक के साथ 833 रन भी वह आईपीएल में बना चुके हैं.