न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड के राज्यपाल और कुलाधिपति संतोष गंगवार ने रांची यूनिवर्सिटी के प्रभारी कुलपति पद पर बदलाव करते हुए झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी (JTU) के कुलपति प्रोफेसर डॉ. डी.के. सिंह को नई जिम्मेदारी सौंपी है. इससे पहले रांची यूनिवर्सिटी के प्रभारी कुलपति का अतिरिक्त प्रभार नीलांबर-पीतांबर यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर डॉ. दिनेश कुमार सिंह के पास था. अब उन्हें इस पद से हटा दिया गया है.
राज्यपाल द्वारा लिए गए इस निर्णय को प्रशासनिक सुचारुता और विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली को बेहतर बनाने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है. प्रो. डी.के. सिंह को शैक्षणिक और तकनीकी प्रशासन में अनुभव के लिए जाना जाता है, जिससे रांची यूनिवर्सिटी को नई दिशा मिलने की उम्मीद की जा रही है.