न्यूज़ 11 भारत
रांची/डेस्क: रांची पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. खलारी थाना क्षेत्र से चार नक्सली गिरफ्तार किये गए हैं. एक करोड़ का लेवी की मांग करने वाला नक्सली रांची पुलिस के हत्थे चढ़ा. रांची पुलिस ने किया नक्सलियों के सब्जोनल कमांडर योगेंद्र गंझू समेत 4 को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली योगेंद्र गंझू पर पूर्व में लातेहार में पुलिसकर्मियों के शव में बम प्लांट करने का भीआरोप था. नक्सली संगठन को मजबूत करने में जुटा था. पूरा मामला सीसीएल के महाप्रबंधक कार्यालय में कार्यरत कर्मी से एक करोड़ की लेवी मांगने का है.
गिरफ्तार आरोपियों में सब्जोनल योगेंद्र गंझू, मुकेश गंझू, मनु गंझू और राजकुमार नाहक को गिरफ्तार किया गया. योगेंद्र गंझू 10 नक्सली घटनाओं में आरोपी था. बता दें कि योगेंद्र गंझू वर्ष 2006 में नक्सल में शामिल हुआ था. कई बार नक्सल घटनाओं के आरोप मे गिरफ्त में आए नक्सली जेल जा चुका है. इलाके के कई व्यवसायियों से नक्सलियों एक द्वारा फोन कर रंगदारीन मांगी गई थी. रांची के खलारी थाना क्षेत्र में नक्सलियों के द्वारा रंगदारी मांगी गई थी.