न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची से एक बड़ी खबर सामने आई हैं. विधानसभा थाना क्षेत्र के जे पी मार्केट, धुर्वा में स्थित दिव्यांश फुटवियर दुकान में सोमवार को 5-6 युवकों ने जमकर उत्पात मचाया. युवकों ने न सिर्फ दुकान में तोड़फोड़ की, बल्कि दुकानदार के साथ भी बेरहमी से मारपीट की. घटना का पूरा दृश्य दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. फुटेज में देखा जा सकता है कि कैसे कुछ ही पलों में आरोपी युवकों ने दुकान में प्रवेश करते ही मारपीट शुरू कर दी.
इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल हैं. पीड़ित दुकानदार ने तुरंत विधानसभा थाना में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू कर दी हैं. फिलहाल मामले की जांच जारी हैं.