Tuesday, Jul 15 2025 | Time 04:29 Hrs(IST)
झारखंड


सरहुल के लिए तैयार है रांची, निगम देगी श्रद्धालुओं को फ्री बस सेवा, जानें पूरी रिपोर्ट

सरहुल के लिए तैयार है रांची, निगम देगी श्रद्धालुओं को फ्री बस सेवा, जानें पूरी रिपोर्ट
न्यूज11 भारत

रांची: सरहुल को देखते हुए रांची नगर निगम ने अपनी तैयारियां लगभग पूरी कर ली है. बता दें प्रसाशन द्वारा सभी सरना स्थलों की साफ सफाई विशेष रूप से की जा रही है. प्रप्त जानकारी के अनुसार बता दें रांची निगम  शहर के बाहर से आने वाली खोड़हा टोली के आने-जाने के लिए पांच रूट जिनमें सिरमटोली से नामकुम, सिरमटोली से हेहल, सिरमटोली से कांके, सिरमटोली से बुटी मोड़ और सिरमटोली से कटहल मोड़ के बीच नि:शुल्क सिटी बस चलायेगा.

 

सरहुल को लेकर गांव कस्बों और दूर दराज से आने वाले श्रद्धलुओं को कोई दिक्कत न हो इसके लिए निगम ने व्यवस्था चाक चौबंद रखी है. इस बारे में निगम के अपर नगर आयुक्त कुंवर सिंह पाहन ने बताया कि आदिवासियों का प्रमुख त्योहार सरहुल को लेकर प्रसाशन व रांची नगर निगम की तैयारियां अंतिम चरण में है.

 


 

साथ ही उन्होने जानकारी दी कि शहर में कुल 121 छोटे- बड़े आखाड़ा हैं. इनमें से सिरमटोली, हतमा औऱ करम टोली के सरना स्थल पर सबसे ज्यादा भीड़ होती है इस बात को ध्यान में रखते हुए निगम सभी जगहों पर जमीन समतलीकरण का काम कर रहा है. साथ ही निगम द्वारा सरना स्थल से जुड़े संपर्क पथों की विशेष अभियान के तहत सफाई की जा रही है. बाकायदा इसकी मॉनिटरिंग निगम के अधिकारी कर रहे हैं. वहीं स्वच्छता को लेकर बताया कि जुलूस वाले सारे रूट पर मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था की जाएगी.

 

साज सज्जा के विषय में जानकारी दी कि सभी सरना स्थल पर पारंपरिक कलाकृतियां बनाई जा रही हैं. वहीं शहा का हृदयस्थली अलबर्ट एक्का चौक पर भीड़ के मूवमेंट के लिए निगम जिला प्रशासन के साथ योजना बना रहा है. इसे लेकर सभी सरना स्थल की कमिटी से बात की गई है. लोगों के लिए जुलूस वाले रूट में निगम की तरफ से टैंकरों द्वारा पीने के पानी की व्यवस्था की जाएगी. वहीं सरहुल को लेकर निगम के तरफ से सभी शौचालयों में नि:शुल्क सुविधा मिलेगी.
अधिक खबरें
गावां में पावरग्रिड चालू करने की मांग को लेकर चल रहा धरना, लिखित आश्वासन मिलने पर हुआ समाप्त
जुलाई 14, 2025 | 14 Jul 2025 | 10:33 PM

गदर पावर ग्रिड पर भाकपा माले का पिछले 4 दिनों से चल रहे अनिश्चितकालीन धरना सोमवार वरीय अधिकारियों की लिखित आश्वासन मिलने पर समाप्त हो गया. इस दौरान विद्युत कार्यपालक अभियंता देवघर, सहायक अभियंता तिसरी, प्रखंड विकास पदाधिकारी गावां और अंचलाधिकारी गावां धरना स्थल पर पहुंचे. अधिकारियों ने लिखित आश्वासन

महागामा के ऊर्जानगर स्थित प्रसिद्ध मंदिर में पहली सावन सोमवारी पर श्रद्धालुओं का उमड़ा भारी जनसैलाब
जुलाई 14, 2025 | 14 Jul 2025 | 10:22 PM

महागामा प्रखंड ऊर्जा नगर स्थित प्रसिद्ध मंदिर में पहला सावन सोमवार के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं का भारी जनसैलाब उमड़ा. सुबह से ही मंदिर परिसर और इसके आसपास के क्षेत्र में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखी गईं. मंदिर में दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन और पुलिस विभाग ने विशेष सुरक्षा व्यवस्था की.

मानपुर आंगनबाड़ी केंद्र के लिए सर्वसम्मति से मीना कुमारी ओझा को सहायिका पद पर चुना गया
जुलाई 14, 2025 | 14 Jul 2025 | 10:15 PM

प्रखंड के शिवबाबुडीह पंचायत के मानपुर गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका चयन को लेकर सोमवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय मानपुर में ग्रामसभा संपन्न हुई. जहां सहायिका के रिक्त पद का चयन प्रभारी सीडीपीओ सह सीओ रवि कुमार आनंद,पर्यवेक्षिका यशोदा देवी ,मुखिया राजेश ठाकुर,सेविका सुमिता देवी ,एएनएम ममता

सिल्ली प्रखंड पीडीएस डीलर एसोसिएशन का हुआ पुनर्गठन, जितेंद्र यादव बने अध्यक्ष
जुलाई 14, 2025 | 14 Jul 2025 | 10:09 PM

सिल्ली प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को प्रखंड पीडीएस डीलर एसोसिएश की एक बैठक अजीत कुमार महतो की अध्यक्षता में की गई. बैठक में एसोसिएशन की मजबूती समेत कई विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई. बैठक में प्रखंड पीडीएस डीलर एसोसिएशन का पुनर्गठन किया गया. जिसमें रांची जिला पीडीएस डीलर एसोसिएशन के ग्रामीण

बरतूआ गांव से कांवरियों का दल बाबा धाम के लिए हुए रवाना
जुलाई 14, 2025 | 14 Jul 2025 | 10:02 PM

सावन के पावन महीना में शिव की कृपा पाने के लिए ग्राम बरतुआ से कांवरिया का जत्था सोमवार को बाबा धाम के लिए रवाना हुए. इसमें कांवरियों को दल गांव के शिव मंदिर में जाकर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना किया. जानकारी देते हुए अजीत कुमार ने बताया कि सुल्तानगंज से गंगाजल उठाकर पैदल यात्रा के लिए बाबा धाम देवघर में भगवान