झारखंड » रांचीPosted at: दिसम्बर 20, 2024 रांची के सीओ का फागू साहू और उसके साथी पर बड़ा आरोप, कल अंचल कार्यालय को किया हाईजैक
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड की राजधानी रांची के अरगोड़ा क्षेत्र में स्थित कार्यालय में एक ताजा विवाद सामने आया हैं. सीओ ने कुछ लोगों पर जमीन के मुद्दे को लेकर दबाव डालने का आरोप लगाया गया हैं. सीओ का कहना है कि फागू साहू और उनके उसके लगातार उनके साथ विवाद पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. मामला हुंडरू जमीन के म्यूटेशन नहीं करने को लेकर जुड़ा है, जिस पर कुछ लोग दबाव बनाने की कोशिश कर रहे थे. सीओ ने यह दावा किया कि कल एक घंटे तक उनके कार्यालय को पूरी तरह से हाईजैक कर लिया गया था.