न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची के दलादली ओपी इलाके स्थित कटहल मोड पर ट्रैफिक पोस्ट पर तैनात होमगार्ड जवान से मारपीट मामले में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के द्वारा दलादली ओपी में मामला दर्ज कराया गया हैं. मामले में 1 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जबकि अन्य दो की तलाश पुलिस कर रही है. वही, घायल जवान रोहित गंझू की स्थिति स्थिर हैं. हालांकि, आरोपियों की गिरफ्तारी का पुलिस प्रयास कर रही हैं. और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम बनाई गई हैं.
मामले में राज्य के डीजीपी अनुराग गुप्ता का कहना है कि ये हमला एक ट्रैफिक सिपाही पर नहीं बल्कि सरकार और पूरे महकमे पर हमला है और यही वजह है कि इसे लेकर सख्त एक्शन लेने का निर्देश राज्य के डीजीपी ने रांची एसएसपी को दिया है.
बता दें कि हाल के दिनो में लापुंग, बेड़ो में भी पुलिसवालों पर हमला किया गया था. लापुंग में थाना प्रभारी और एक हवलदार गंभीर रूप से घायल हो गए थे. वहीं, बेड़ों में पुलिस थाने पर ग्रामीणों और असामाजिक तत्वों के द्वारा हमला कर पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया गया था. लेकिन मामले में केस दर्ज होने के बाद भी अबतक आरोपियों की गिरफ्तारी सम्भव नहीं हो पाई है.