झारखंडPosted at: जून 28, 2025 सरकारी राशि गबन करने के मामले में जेल में बंद राजेश टूर एंड ट्रैवल के मालिक राजेश कुमार को झटका, जमानत याचिका खारिज
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: 46.90 लाख सरकारी राशि गबन करने के मामले में जेल में बंद राजेश टूर एंड ट्रैवल के मालिक राजेश कुमार को झटका मिला है. रांची सिविल कोर्ट ने जमानत देने से इनकार करते हुए याचिका को खारिज कर दिया है. राजेश कुमार ने 9 जून को याचिका दाखिल कर कोर्ट से जमानत की गुहार लगाई थी. राजेश कुमार 10 मई से जेल में बंद है. बता दें कि JSLPS के सहायक लेखापाल शशांक वर्मा और राजेश कुमार ने अपराधिक साजिश रचकर JSLPS के खाते से 46.90 लाख की अवैध निकासी की थी. साल 2019- 2021 के बीच अलग अलग तिथियों में अवैध निकासी की गई थी. मामले को लेकर JSLPS के मुख्य परिचालन पदाधिकारी विष्णु चरण परिदा ने 12 जनवरी 2023 को सुखदेवनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया था.