न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: IPL का कारवां अपने आखरी पड़ाव में पहुंच गया है. प्लेऑफ में जाने के लिए 6 टीमें अपनी पुरजोर कोशिश कर रही है. बता दें कि गुजरात टाइटंस, पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस प्ले ऑफ से बाहर हो गई है. वहीं कोलकाता की टीम ने प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है. कोलकाता की टीम पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर काबिज है. लेकिन एक ऐसा समीकरण सामने आ रहा है, जिसके कारण राजस्थान रॉयल्स की टीम प्ले ऑफ से बाहर हो सकती है और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम प्ले में एंट्री ले सकती है. अगर लखनऊ को प्ले ऑफ में जाना है तो SRH और CSK को अपने-अपने मैच जितने होंगे. आइए जानते है विस्तारपूर्वक...
राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अभी तक 12 मैच खेले है और 8 मैचों में रॉयल्स ने जीत दर्ज की है. टीम का नेट रन रेट +0.329 है. इसके साथ ही रॉयल्स को अभी 2 मैच और खेलने है. अगर रॉयल्स दोनों मैच हार जाती है तो उसका नेट रन रेट गिर जाएगा. जिसके बाद कुल 14 मैच खलेने पर रॉयल्स के 16 अंक होंगे. इसके साथ ही CSK के पास इस समय 13 मैचों में 14 अंक है. CSK का रन रेट +0.528 है. CSK अगला मैच RCB के खिलाफ खेलेगी. अगर CSK मैच जीत लेती है तो उसके 16 अंक हो जाएंगे और वह पॉइंट्स टेबल में रॉयल्स को पीछे छोड़ते हुए दुसरे नंबर पर आ जाएगा.
इसके साथ ही SRH की टीम इस वक्त 12 मैचों में 14 अंक लेकर चौथे नंबर पर है. SRH का रन रेट +0.406 है. SRH को अभी 2 मैच और खेलने है. दोनों मैच जीतने के बाद SRH के पास 18 अंक हो जाएंगे. इसके बाद वह राजस्थान रॉयल्स से आगे चली जाएगी.
वहीं लखनऊ की टीम ने 6 मैचों में जीत दर्ज की है और वह 12 अंको के साथ 7 वें नंबर पर मौजूद है. लखनऊ को भी अभी 2 मैच खेलने है. लखनऊ का रन रेट -0.769 है. लखनऊ को प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए बचे दोनों मैचों को बड़े अंतर से जितना पड़ेगा. अगर लखनऊ की टीम ऐसा करने में कामयाब होती है तो वह प्ले ऑफ में पहुंच जाएगी. इसके साथ ही नेट रन रेट कम होने की वजह से राजस्थान रॉयल्स प्ले ऑफ से बाहर हो जाएगी. फिलहाल लखनऊ के लिए ऐसा करना आसान होगा या मुश्किल ये तो आगे ही पता चलेगा.