झारखंड » सिमडेगाPosted at: अगस्त 25, 2025 बारिश ने बढ़ाई मूर्तिकारों की परेशानी, पूजा के दो दिन पूर्व भी नहीं तैयार हुई है भगवान गणेश की मूर्ति

न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: सिमडेगा में लगातार हो रही बारिश में एक तरफ जहां जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. वहीं दूसरी तरफ बारिश ने बंगाल से आए हुए मूर्तिकारों की परेशानी को भी बढ़ा दी है. गणेश पूजा 27 अगस्त से शुरू होनी है लेकिन अभी तक सिमडेगा में मूर्तिकार मूर्ति को पूर्ण रूप नहीं दे सके हैं. इसका सबसे बड़ा कारण सिमडेगा में लगातार हो रही बारिश है. लगातार हो रही बारिश के कारण मिट्टी से बनी हुई भगवान गणेश की मूर्तियां सही तरीके से नहीं सुख पा रही है. जिस कारण मूर्तियों में रंग और साज श्रृंगार नहीं किया जा सका है. अब गणेश महोत्सव शुरू होने में जब महज 2 दिन बचे हुए हैं और इधर मिट्टी की मूर्ति नहीं सुख सकी है. तब बंगाल से आए हुए मूर्तिकार ने गैस बर्नर की आग के सहारे मिट्टी से बनी हुई मूर्तियों को सुखाने का उपाय खोजा. मूर्तिकार गैस की आज के सहारे मिट्टी से बनी हुई भगवान गणेश की मूर्तियों को सूखा रहे हैं, ताकि इन पर सही तरीके से रंग किया जा सके और मूर्ति की साज सज्जा पूजा से पहले पूर्ण की जा सके. हालांकि इस प्रक्रिया में मूर्तियों में सही तरीके से फिनिशिंग नहीं हो पा रही है. मूर्तिकार वरुण चित्रोधर ने कहा कि गैस की आज के सहारे मूर्तियों को सूखाने से उनका खर्च भी बढ़ गया है. लेकिन समय पर मूर्ति देनी है. इसलिए किसी भी उपाय से मूर्ति को पूर्ण करना है.