झारखंड » सिमडेगाPosted at: अगस्त 25, 2025 कुरडेग वनक्षेत्र में वन विभाग ने हाथी प्रभावित लोगों के बीच किए 943658 रुपए मुआवजा वितरण
न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: वन विभाग क द्वारा आज कुरडेग वन क्षेत्र में हाथी प्रभावित लोगों के बीच 943658 रुपए का मुआवजा वितरण किया गया. रेंजर शंभू शरण चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि कुरडेग वन क्षेत्र में जंगली हाथियों ने मालसाड़ा निवासी इलियास टेटे और खालीजोर निवासी बालमती देवी को मार डाला था. आज इन दोनों मृतकों के आश्रितों को सरकार के प्रावधान के अनुसार 04-04 लाख रुपए का डीडी मुआवजा के तौर पर दिया गया. इसके अलावा हाथी प्रभावित 18 ग्रामीणों के बीच उनके फसल और घर की क्षति के लिए 143658 रुपए का डीडी मुआवजा के तौर पर दिया गया.