न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: कुड़मी समाज को ST (अनुसूचित जनजाति) का दर्जा देने की मांग को लेकर 25 सितंबर को रांची में कुड़मी समाज के प्रतिनिधियों के साथ बैठक होगी. आंदोलनकारी 25 सितंबर को झारखंड के मुख्य सचिव से वार्ता करेंगे और 2 अक्टूबर को केंद्रीय गृह सचिव से वार्ता हो सकती है, इस बातचीत के बाद आंदोलन की दिशा तय होगी.
इस आश्वासन के बाद बुधवार (20 सितंबर) को रेल रोको आंदोलन वापस ले लिया गया है. इसके बाद अजीत महतो और मन्टू महतो ने आंदोलन समाप्त करने की घोषणा की. बता दें कि आगामी 25 सितंबर को सुबह 10:30 से 11:00 बजे तक मुख्य सचिव के साथ बैठक होगी. बैठक में झारखंड सरकार के मुख्य सचिव और जनजातीय अनुसंधान संस्थान (टीआरआई) रांची के निदेशक भी मौजूद रहेंगे.
पिछले कई सालों से ST दर्जा देने की कर रहे मांग
आपको बता दें, कुड़मी समाज ओबीसी श्रेणी में आते हैं और वे पिछले कई सालों से केंद्र से मांग कर रहे है कि उन्हें ST (अनुसूचित जनजाति) का दर्जा दिया जाए. अपनी इन मांगों को लेकर समाज का यह तीसरा रेल रोको आंदलोन है. इससे पहले साल 2022 के 20 सितंबर और 2023 के 5 अप्रैल को रेल रोकों आंदोलन किया जा चुका है.