सुमित कुमार पाठक/न्यूज11 भारत
पतरातु/डेस्कः कटिया चौक पर चुहाड विद्रोह के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी शाहिद रघुनाथ महतो स्मारक समिति के तत्वधान में 247 वीं पुण्यतिथि मनाया गया. जिसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सह मुखिया किशोर कुमार महतो एवं संचालन युवा नेता गणेश कुमार ठाकुर के द्वारा किया गया. वहीं जयंती के अवसर पर किशोर कुमार महतो ने कहा कि चुहाड विद्रोह के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी शहीद रघुनाथ महतो का जन्मदिवस में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित एवं नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया गया. इनका जन्म 21 मार्च 1738 ई को वर्तमान सराइकेला खरसावाँ जिले के नीमडीह प्रखंड के घुंटियाडीह गांव में हुआ था. उन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ जो विद्रोह किया था, उसे चुहाड़ विद्रोह के नाम से जाना जाता है. उन्होंने "अपना गांव, अपना राज; दूर भगाओ विदेशी राज" का नारा दिया था. 1778 ईस्वी में अंग्रेजों के विरोध मे चुहाड विद्रोह का नेतृत्व रघुनाथ महतो ने किया था यह झारखंड के छोटा नागपुर क्षेत्र में अंग्रेजों का खिलाफ पहले विद्रोह था "आपन गांव, आपन राज..मार भगाव अंग्रेजी राज"
अंग्रेजों के विरुद्ध प्रथम संगठित विद्रोह के महानायक शहीद रघुनाथ महतो जी के बलिदान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि. वीर शहीद रघुनाथ महतो का नाम बहादुरी, राष्ट्रभक्ति एवं बलिदान का पर्याय है.
झारखण्ड के वीर सपूत एवं महान स्वतंत्रता सेनानी शहीद रघुनाथ महतो ने मानभूम से लेकर धालभूम, नीमडीह, सिल्ली और जंगलमहल के इलाकों में अंग्रेजों के विरूद्ध लड़ाई का नेतृत्व किया था. जब झारखंड के नायकों की अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ विद्रोह की चर्चा होती है, तो इस सूची में 1769 का शहीद रघुनाथ महतो के नेतृत्व में चुआड़ विद्रोह का नाम प्रमुखता से आता है. शहीद रघुनाथ महतो के अद्भुत पराक्रम की विजयगाथा को हम युगों-युगों तक नमन करते रहेंगे.
रघुनाथ महतो की हत्या अंग्रेजों ने साजिश कर 5 अप्रैल 1778 ईस्वी में करी थी कहा कि शाहिद रघुनाथ महतो के बलिदान को हमेशा याद किया जाएगा. जयंती के अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित सांसद प्रतिनिधि कुमेल उरांव ,प्रदीप महतो, राजाराम प्रसाद, कौलेश्वर महतो, कयूम अंसारी, अलीम अंसारी, प्रिय नाथ मुखर्जी, महावीर अग्रवाल , तेरुष देवी , पंकज महतो ,मनीष कुमार ,सुबोध ठाकुर, मधु कुमार, पवन कुमार , दिनेश महतो ,नीतीश कुमार, राजेश महतो ,सुधीर कुमार, जगदीश महतो, दर्जनों लोगों शामिल थे.