न्यूज11भारत
रांची/डेस्क: 12 मार्च को देश को 10वां वंदे भारत एक्सप्रेस का तोहफा मिलने जा रहा है. वहीं, झारखंड को एक ओर वंदे भारत एक्सप्रेस उपहार के तौर पर मिलने वाली है. 12 मार्च को PM मोदी द्वारा ऑनलाइन माध्यम से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का शुभारंभ किया जाएगा. इसके चलते ट्रेन की नई रैक शनिवार (09 मार्च) को हटिया स्टेशन आ गई है. बता दें, यह रैक ओडिशा के रास्ते से हटिया तक आई यानी की पहुंच गई है. ज्ञात हो कि रांची से बनारस के बीच चेयर कार वंदे भारत एक्सप्रेस चलाई जाएगी.
टाइम-टेबल को लेकर अधिकारिक सूचना नहीं
रेलवे अधिकारी ने बताया कि ट्रेन की टाइम-टेबल और किस रूट होकर चलेगी इसकी अधिकारिक सूचना नहीं आया है. बरहाल, दक्षिण-पूर्व रेलवे मुख्यालय ने दो मार्ग रांची-टोरी और रांची-मुरी-बोकारो के रास्ते ट्रेन चलाने का प्रस्ताव भेजा गया था. ट्रेन की स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. ट्रेन का किराया 1390 रुपये से 2600 रुपये के बीच रहने की उम्मीद है.