Thursday, Aug 14 2025 | Time 00:21 Hrs(IST)
झारखंड » गढ़वा


गढ़वा के कांडी में बन रही 2.7 किमी लंबी सड़क की गुणवत्ता पर उठा सवाल, सवा तीन करोड़ से बन रही है सड़क में 1 दर्जन जगहों पर दरार!

गढ़वा के कांडी में बन रही 2.7 किमी लंबी सड़क की गुणवत्ता पर उठा सवाल, सवा तीन करोड़ से बन रही है सड़क में 1 दर्जन जगहों पर दरार!

अरुण कुमार यादव/न्यूज़11 भारत


गढ़वा/डेस्क: गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड अंतर्गत मझिगांवां पंचायत के शिवनडीह से बत्तो तक ग्रामीण कार्य विभाग से सड़क का निर्माण कराया गया है. एक तरफ से सड़क बन रही है और दूसरी तरफ दरार होते जा रही है. जबकि सड़क का निर्माण हुए महीने दिन भी नहीं हुआ है. 3.28 करोड़ की लागत से 2.7 किमी की लंबाई में सड़क का निर्माण किया जा रहा है. बीच में निर्माण कार्य पूरा भी नहीं हुआ है. जबकि दर्जन भर जगह पर दरार खुल गई है. जिस कारण वाहनों की आवाजाही बंद है. मझिगावां कांडी प्रखंड का सबसे बड़ा गांव ही नहीं हुए सबसे बड़ा पंचायत भी है. जिसको बत्तो गांव से जोड़ने के लिए इस सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. बीच में निर्माण कार्य बाकी रहने के कारण सड़क अधूरी पड़ी है. मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत ग्रामीण कार्य विभाग गढ़वा के द्वारा कांडी केतार कोल रोड के शिवनडीह टोला से बत्तो गांव के मेन रोड तक यह सड़क निर्माण कराया जा रहा है.

 

इस योजना के संवेदक मनोज सिंह ने कहा कि केवल मिट्टी का भरावट होने के कारण सड़क फट गई है. उसे उखाड़ दिया गया है. उस जगह दुरुस्त एवं सुदृढ़ स्थिति में सड़क का निर्माण कराया जा रहा है,इस संबंध में जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि दिनेश कुमार ने कहा कि तत्काल इस सड़क को दुरुस्त नहीं किया गया तो ग्रामीणों के साथ आंदोलन करने के लिए वह बाध्य हो जाएंगे. वह अपने स्तर से इस मामले को लेकर गढ़वा उपायुक्त से भी मिलेंगे, साथ ही कहा की मानक के अनुसार निर्माण नहीं कराए जाने के कारण सड़क की ऐसी दुर्दशा हो गई. जिस कारण ग्रामीणों को इसका समुचित लाभ नहीं मिल पाएगा. घटिया निर्माण के लिए दोषियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए.

 


अधिक खबरें
गढ़वा के अनराज डैम में डूबने से एक 14 वर्षीय किशोर की मौत, गढ़वा एसडीएम ने डैम को घोषित किया नो स्विमिंग जोन
अगस्त 11, 2025 | 11 Aug 2025 | 8:20 PM

गढ़वा जिले के अन्नराज डैम में सहीजना के किशोर युवक के डूबने की घटना के बाद सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाया. शव बाहर आने पर उन्होंने स्वयं घटनास्थल का दौरा किया तथा

गढ़वा उपायुक्त की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग अंतर्गत संचालित कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न
अगस्त 11, 2025 | 11 Aug 2025 | 8:14 PM

गढ़वा समाहरणालय के सभागार में गढ़वा उपायुक्त दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग से सम्बंधित कार्यों की समीक्षा बैठक की गई. बैठक में उपायुक्त द्वारा एक-एक कर शिक्षा विभाग के विभिन्न बिंदुओं पर गहन समीक्षा कर

नेमरा पहुंचे धीरज दूबे, गुरुजी की स्मृति में श्रद्धांजलि स्वरूप मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भेंट की तस्वीर
अगस्त 11, 2025 | 11 Aug 2025 | 7:44 PM

झारखंड मुक्ति मोर्चा के मीडिया पैनलिस्ट सह केंद्रीय सदस्य धीरज दुबे सोमवार को झारखंड की राजनीति और आदिवासी आंदोलन के प्रणेता, दिशोम गुरु शिबू सोरेन के पैतृक गांव नेमरा पहुंचे. वहां उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात

गढ़वा के भंडरिया थाने में स्कूली बालिकाओं ने पुलिस पदाधिकारियों और जवानों की कलाई पर बांधी राखी
अगस्त 09, 2025 | 09 Aug 2025 | 3:48 PM

गढ़वा जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्र भंडरिया थाना में स्थानीय स्कूल के बालिकाओं के द्वारा रक्षाबंधन पर्व पर छात्राओं ने सुरक्षा में तैनात पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस के जवानों व पुलिस कर्मियों को राखी बांधी, जवानों ने छात्राओं को बहन मानते हुए उनकी सुरक्षा का वचन भी दिया, छात्राओं ने कहा कि हमारी सुरक्षा में लगे पुलिस अधिकारी व हमारी सुरक्षा में लगे रहते हैं

गढ़वा में विद्यालय के छात्राओं ने छात्रों के कलाई पर बांधी राखी, भाइयों ने भी बहन के रक्षा करने की दिया वचन
अगस्त 08, 2025 | 08 Aug 2025 | 4:26 PM

गढ़वा जिले के रंका अनुमंडल मुख्यालय के 22प्लॉट बिश्रामपुर में स्थित द इण्डियन पब्लिक स्कूल में विद्यालय के द्वारा आयोजित रक्षा बंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया