अरुण कुमार यादव/न्यूज11 भारत
गढ़वा/डेस्कः- गढ़वा जिले के रंका अनुमंडल मुख्यालय के 22प्लॉट बिश्रामपुर में स्थित द इण्डियन पब्लिक स्कूल में विद्यालय के द्वारा आयोजित रक्षा बंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के छात्राओं ने छात्रों को कलाई पर राखी बांध कर भाई बहन का प्रेम के साथ लम्बी उम्र की भी दुआ की. वहीं भाइयों ने भी कलाई पर बांधी गई बहन को राखी का वचन निभाते हुए बहन को हमेशा रक्षा करने की वचन लिया.वहीं द इंडियन पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर त्रिपुरारी चौधरी ने भी स्कूल के बच्चों के बीच मौजूद रहें और उन्होंने कहा की पूरे साल छात्र-छात्राओं एक साथ पढ़ाई करते हैं जहाँ एक दूसरे के साथ भाई और बहन के रिश्ते होती है जिससे एक बहन को भी रक्षा बंधन का त्यौहार का इंतज़ार रहता है,जहां रक्षा बंधन के दिन विद्यालय में छुट्टी रहने के कारण विद्यालय में बच्चे भाई बहन का सम्बंध पर्व को रक्षा बंधन नहीं मना पाते हैं,जिसके कारण एक दिन पूर्व हम लोग रक्षा बंधन का कार्यक्रम विद्यालय में ही आयोजित करतें हैं, ताकि भाई बहन का प्रेम का प्रतीक यह पवित्र पर्व रक्षा बंधन विद्यालय के छात्र-छात्राओं मना सकें.मौके पर विद्यालय के निदेशक त्रिपुरारी चौधरी, शिक्षक निरल होरो, रामप्रवेश प्रसाद, पुनीता सिंह, नेहा कुमारी, प्रभा कुमारी, शकुन्तला सिंह एवं निखिल पासवान आदि उपस्थित थे.